HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 8 July 2020

थाना मनावर पुलिस को मिली सफलता 4 दिन पहले अंजनिया फाटा पर मिर्ची झोककर लूटने की झूठी रिपोर्ट करने वाले 03 आरोपी पकडाए

थाना मनावर पुलिस को मिली सफलता 4 दिन पहले अंजनिया फाटा पर मिर्ची झोककर लूटने की झूठी रिपोर्ट करने वाले 03 आरोपी पकडाए

पुलिस अधीक्षक जिला धार आदित्य प्रताप सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार  देवेन्द्र पाटीदार ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
             धार / मनावर - थाना मनावर पुलिस को मिली सफलता 4 दिन पहले अंजनिया फाटा पर मिर्ची झोककर लूटने की झूठी रिपोर्ट करने वाले 03 आरोपी पकडाए। पुलिस अधीक्षक जिला धार आदित्य प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा। 
 4 जुलाई  को फरियादी वसीम पिता लतीफ खान उम्र 33 साल निवासी गंधवानी एवं उसके साथी अमीर पिता पीरूषाह उम्र 23 साल निवासी गंधवानी ने चौकी सिंघाना पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि हम दोनो हमारे अनाज सेठ व्यापारी उमेश खंडेलवाल का पैसा कुल 2,23,040/- रू. बडवानी से गंधवानी सेठ को देने के लिए अपनी मोटर सायकल से जा रहे थे, सिंघाना से गंधवानी की ओर जाने वाले रास्ते पर अंजनिया फाटा के पास दो मोटर सायकल सवार अज्ञात बदमाशों  ने हमारी आखो में मिर्ची डालकर और डरा धमका कर लूट लिया। फरियादी की रिपोर्ट से थाना मनावर में अपराध क्रमांक 481/20 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
               पुलिस अधीक्षक जिला धार  आदित्य प्रताप सिंह ने थाना मनावर के अपराध क्रमांक 481/20 धारा 392 भादवि में 2,23,040/- रू. की लूट की घटना के बाद आरोपियों की शीघ्र पतारसी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार  देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में थाना प्रभारी मनावर  ब्रजेश  मालवीय, चौकी प्रभारी सिंघाना उनि अभिषेक जाधव एवं थाना मनावर टीम को लगाया गया था।
               एसडीओपी मनावर  करणसिंह रावत के निर्देशन में थाना प्रभारी मनावर  ब्रजेष मालवीय, चौकी प्रभारी सिंघाना अभिषेक जाधव, उनि अशोक कनेश, प्रआर. केरूसिंह,  आर. राघवेन्द्र, आर. रमेश, आर. ओमप्रकाश, आर. जयेन्द्र एवं आर. अरूण द्वारा फरियादी वसीम एवं अमीर से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की, जिसमें फरियादी वसीम एवं आमीर ने बताया कि हम लोग बड़वानी से पैसा लेकर बड़वानी सिंघाना बायपास के रास्ते सिंघाना आए, इस बात की तस्दीक थाना मनावर पुलिस टीम द्वारा की गई, उक्त रास्ते के सीसीटीवी फुटेज पुलिस टीम द्वारा खंगाले गए, लेकिन फरियादी की आवाजाही दर्षित नही हुई, जो संदेह जनक था। दोनो फरियादियो के पुलिस टीम ने पृथक-पृथक घटना के संबंध में पूछताछ की, तो दोनो अपने जाने के रास्ते के संबंध में विरोधाभासी   ब्यान देते रहे। शंका होने से पुलिस ने फरियादी आमीर व वसीम से सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गए। एवं वसीम व आमीर ने पुलिस को बताया कि हम दोनो ने हमारे एक अन्य साथी अमजद पिता मकमुद्धिन निवासी गंधवानी के साथ मिलकर पैसो के लालच में आकर लूट की घटना को नाटकीय रूप देकर घटना की झूठी रिपोर्ट चौकी सिंघाना में दर्ज कराई थी। सेठ के सारे रूपये अमजद पिता मकमुद्धीन के पास रखे हुए है। 
               थाना मनावर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अमजद पिता मकमुद्धीन को उसके घर से हिरासत में लिया गया, साथ ही लूट का पूरा पैसा 2,23,040/- रू. व घटना में प्रयुक्त मिर्ची के पावडर की थैली, मोटर सायकल भी जप्त की गई। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा फर्जी लूट की घटना का पर्दाफाश किया गया।

No comments:

Post a Comment