HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 31 July 2020

विश्व स्तनपान सप्ताह 2020 के संबंध में वेबिनार आयोजित

विश्व स्तनपान सप्ताह 2020 के संबंध में वेबिनार आयोजित

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
     धार - विश्व स्तनपान सप्ताह 2020 आयोजन के संबंध में आज दिनांक 31.07.2020 को ज़ूम एप के माध्यम से वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक संचालक, समस्त परियोजना अधिकारी एवं प्रत्येक परियोजना से 02 पर्यवेक्षक इस प्रकार कुल 72 प्रतिभागी उपस्थित रहे। 01 से 07 अगस्त 2020 तक आयोजित किये जाने वाले विष्व स्तनपान सप्ताह के संबंध में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर  सुश्री अर्घा तिवारी द्वारा स्तनपान के वर्तमान परिदृष्य, बाधाएं जैसे- सामाजिक-सांस्कृतिक कारक एवं रीति-रिवाज, परिवार का आकार और परिवार के सदस्यों का सहयोग न होना, प्रसव के प्रकार, प्रसव पूर्व जांच की कमी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 
               सुश्री अर्घा तिवारी द्वारा 01 से 07 अगस्त 2020 तक आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जन्म के आधे घण्टे में नवजात को स्तनपान कराना प्रथम टीके के समान होता है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए सुश्री तिवारी द्वारा बताया गया कि यदि मां कोविड संक्रमित है तो भी वह सावधानी रखते हुए बच्चे को स्तनपान करा सकती है। संक्रमित मां से बच्चे को संक्रमण होता है, अध्ययन में ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है। 

No comments:

Post a Comment