HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 14 June 2020

भारत विकास परिषद शाखा धार द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

भारत विकास परिषद शाखा धार द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

रक्तदान शिविर में जिला पुलिसअधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह जी, सिटी मजिस्ट्रेट विरेंद्र कटारेजी एवं जिला आयुष अधिकारी डा.हंसा बारिया ने भी रक्तदान किया 
संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
               धार - भारत विकास परिषद शाखा धार द्वारा धार जिले के कोरोना योद्धाओं का सम्मान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ ,लोक निर्माण विभाग एवं आयुष विभाग के योद्धाओं का सम्मान परिषद के अध्यक्ष श्री अनिल जैन एवं सचिव श्री लीलाधर दाण्डक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया।परिषद द्वारा 100 च्च्म् किट भी अस्पताल प्रशासन को प्रदान किए।प्रारंभ में परिषद गीत श्री हरिहर दत्त शुक्ल जी ने गाया ।
          पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट  वीरेंद्र कटारे सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया राष्ट्रगीत कार्यक्रम संयोजक श्री  भीष्म दुबे ने प्रस्तुत किया स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष  अनिल जैन ने कहा कि परिषद के द्वारा धार शहर में कुल 130 स्थानों पर कोरोना के बचाव के स्लोगन लिखे गए हैं । उन्होंने आगे बताया कि परिषद के सदस्यों ने मिलकर सेवा भारती को गरीब बस्तियों में भोजन सामग्री प्रदान करने हेतु रू. 60000 ध्-का योगदान प्रदान किया। सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल वर्मा ने रक्तदान के महत्व एवं  कोरोना से सावधानी के बारे में बताया , सिटी मजिस्ट्रेट श्री वीरेंद्र कटारे ने कहा कि पूरी टीम वर्क का ही परिणाम है कि धार जिले में कोरोना के आंकड़े काफी कम  है
            । जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह ने कोरोना के विपरीत समय में धार जिले के प्रत्येक नागरिक एवं व्यवसाय करने वाले को कोरोना योद्धा  बताया जिन  के संयम एवं प्रयास से  कोरोना पर धार में अंकुश लगाया जा सका है । कार्यक्रम को सिविल सर्जन श्री जे पी एस ठाकुर एवं  जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर श्रीमती हँसा बारिया ने भी संबोधित किया । 
             अध्यक्ष  अनिल जैन ने कहा कि रक्तदान शिविर में कुल 28 यूनिट का रक्तदान हुआ ।रक्तदान शिविर में जिला पुलिसअधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह जी, सिटी मजिस्ट्रेट विरेंद्र कटारेजी एवं जिला आयुष अधिकारी डा.हंसा बारिया ने भी रक्तदान किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रकाश तिलक द्वारा किया गया एवं आभार सचिव श्री लीलाधर  दाण्डक द्वारा माना गया ।

No comments:

Post a Comment