भाजपा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का पुतला दहन किया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - भारतीय जनता पार्टी धार नगर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष माननीय विष्णुदत्तजी शर्मा के निर्देशानुसार स्थानीय राजबाड़ा चौक धार पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का पुतला दहन किया । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पाटोंदिया, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय, कन्हैयालाल यादव ,नगर अध्यक्षद्वय विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष अजय फकीरा, देवीलाल लश्करी, दीपक पंवार, राजेश हरोड, शिव पटेल, आशीष गोयल, राजेश चौहान, दीपक बिडकर, पार्षद मनीष प्रधान, राजेश सिसौदिया, कमल दुबे(एडव्होकेट), रवि मेहता, आकाश सोनी, भाजयुमो अध्यक्ष देवेंद्र रावल, राजेश डाबी, पुरुषोत्तम चौहान, विवेक गौड़, प्रकाश टामकिया, कैलाश पिपलोदिया, राजेन्द्र राठौर, विष्णु राठौर, सोनिया राठौर, पराग अग्रवाल, गौरव जाट, अंकित जैन, गज्जु सुगलिया, मनीष साधु, मनीष चौहान, मुन्ना बाबा, कुन्दन भूरिया, बादल मालवीय, रवि कटारे, भय्यूराम, नमन् रावल, देवेन्द्र शर्मा, नितिन चौहान, दिलीप पिचड़वाल, अंकित कोहली, साबीर खान, राजा निगम, गुरु सरपंच, राघव बाजीगर, निलेश राठौर, मनीष जैन, देवांग पंवार, राहुल गावड आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि कमलनाथ ने गांधी परिवार और कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए चीन से सांठगांठ की। चीनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश और प्रदेश के छोटे कारीगरों, कारोबारियों की रोजी-रोटी छीन ली। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह कृत्य देश के प्रति अपराध और गद्दारी है।
कमलनाथ ने तत्कालीन केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री के रूप में चीन के माल के आयात शुल्क में भारी कटौती करके भारतीय कुटीर-लघु उद्योग और व्यापार को चौपट करने का अपराध किया है, कांग्रेस और गाँधी परिवार ने अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति हेतु देश के साथ आर्थिक गद्दारी की हैं ।
No comments:
Post a Comment