नागदा में ब्लाॅक कांग्रेस केसुर द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व केबिनेट मंत्री पहुंचे
सादलपुर व नागदा के लगभग 100 भाजपा कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व केबिनेट मंत्री स्वागत किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार/नागदा- (अनवर मंसुरी ) यह उपचुनाव मध्यप्रदेश के भाग्य के नवनिर्माण व किसानों एवं युवाओं केे भाग्योदय का चुनाव है। हर कार्यकर्ता अपने बुथ स्तर पर मजबूती से डटे, हमारा उम्मीदवार हाथ का पंजा हो जो बिकाऊ थे वो बिक गए, ऐसे बिकाऊ उम्मीदवार को आगामी चुनाव में धरातल दिखा हमें कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को म.प्र. में पुनः काबिज करना है ताकि विकास की जो इबारत कांग्रेस सरकार ने रखी थी उसे और मजबूती से आगे बढ़ा प्रदेश के विकास में सभी सहभागी बनें। उक्त बातें बदनावर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर राठौड़ समाज धर्मषाला नागदा में ब्लाॅक कांग्रेस केसुर द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता झाबुआ विधायक कांतिलाल भुरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व गृहमंत्री एवं बदनावर विधानसभा प्रभारी बाला बच्चन, पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल, विधायक कलावती भुरिया, प्रताप ग्रेवाल, पांचीलाल मेड़ा, मुकेश पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष पं. धीरज दिक्षीत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज गौतम, डाॅ. विक्रांत भुरिया, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राकेश डोड, युवक कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष राधेष्याम मुवेल व कांग्रेस के प्रदेश व जिला पदाधिकारी मंचासीन थे। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले 22 विधायकों के साथ ही पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पार्टी व जनता के मत के साथ किये गए विष्वासघात पर कांतिलाल भुरिया जमकर बरसें व कहा कि उपचुनाव को ताकत से लड़ना है व ऐसे लूटेरों को चुनाव में हराकर सबक सिखाना है। बदनावर विधानसभा में जीत का जो परिणाम विगत चुनाव में रहा है। वही जीत का लक्ष्य अधिक मतों से हमें पुनः प्राप्त करना है। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके आक्रोश को विधानसभा उपचुनाव तक बनाकर रखें हर कार्यकर्ता पहलें से अधिक मेहनत करें और इस आक्रोश के साथ पंजे का बटन दबाकर दोबारा जीत का परचम गढ़े। कांग्रेस विकास, विचारों व हर वर्ग के सम्मान की पार्टी है। उपचुनाव में बदनावर से उम्मीदवार कोई भी हो हमें हाथ के पंजे के साथ खड़ा रहना है। बाला बच्चन ने कहा कि दत्तीगाँव ने आपके मत को शर्मषार किया है। प्रजातंत्र में जनता बड़ी है। आपके मत से चुने हुए विधायक ने आपके साथ दगा किया है। उपचुनाव में ऐसे व्यक्ति को सबक सिखाना है।
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने आगामी 3 जुलाई को बदनावर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की होने वाली बैठक को लेकर भी कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात रखी। पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा बदनावर विधानसभा में दी करोड़ो की विकास योजनाओं की स्वीकृति को कार्यकर्ताओं के बीच बताया। हनी बघेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि युवा कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ मजबूती से आगे आकर कांग्रेस के प्रति कार्य करें। यह अवसर हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। विधायक कलावती भूरिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव हम सभी के मान-सम्मान का चुनाव है जिन्होंने आपके मत का सौदा किया है उन्हें हराकर अपने मत का मान बढ़ाना है। पांचीलाल मेड़ा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले 22 विधायकों पर प्रजातंत्र की हत्या का आरोप लगाया। अलीराजपुर विधायक मुकेष पटेल ने हर कार्यकर्ता को बुथ स्तर पर मजबूती से कार्य करने की बात कही। वहीं सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि आज दत्तीगाँव जिन उपलब्धियों को गीना रहे हैं उनकी स्वीकृति कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदान की गई है। हर कार्यकर्ता कांग्रेस की पूर्व कमलनाथ सरकार की जनहितेषी योजनाओं को बुथ स्तर तक बतायें और एक संकल्प रखें कि चुनाव में व्यक्ति विषेष नहीं बल्कि कांग्रेस के निषान हाथ के पंजे के लिए हम कार्य करें। कांग्रेस मण्डलम् अध्यक्ष राजेश राठौड़ सादलपुर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सादलपुर से ग्राम पंचायत चुनाव में पूर्व जनपद प्रत्याशी मांगुनाथ परिहार, विक्रमनाथ राठौड़, अर्जुननाथ अपने अनेक साथियों के साथ भाजपा छोड़ कांगे्रस में शामिल हुए। वहीं राहुल साँखला के नेतृत्व में नागदा के कई युवा कांगे्रस में शामिल हुए।
सादलपुर व नागदा के लगभग 100 भाजपा कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर कांतिलाल भुरिया, बाला बच्चन, सुरेन्द्रसिंह बघेल द्वारा स्वागत किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठों द्वारा क्षेत्र में की गई नियुक्तियों को लेकर कांगे्रस पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर बदनावर विधानसभा उपचुनाव में स्थानीय प्रत्याषी के रूप में टिकीट की मांग कर रहे कमलसिंह पटेल, सुनिल साँखला, अभिषेक टल्ला मोदी, जीपी सिंह, ठा. हरिनारायणसिंह, ओमप्रकाष पांडे, भंवरसिंह सिसौदिया, दिलीप पाटीदार, आशीष भांकर, लियाकत पटेल, अभिषेकसिंह, मनीष बोकड़िया, दिनेष रघुवंशी व स्थानीय उम्मीदवार भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन म.प्र. कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव सुनिल साँखला ने किया व आभार मण्डलम् अध्यक्ष सादलपुर राजेश राठौड़ ने माना। इस अवसर पर केसुर ब्लाॅक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, दिपक श्रीवास्तव, अतुल बाफना, साजीद खान, निरंजनसिंह पंवार, अजगर पटेल, श्याम अग्निहोत्री, दरबारसिंह पटेल, ईषहाक मंसुरी, लोकेन्द्रसिंह सहित आसपास क्षेत्र के अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment