HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 22 May 2020

मेवाड़ हॉस्पिटल की मनमानी दुर्घटना में चोटिल बच्चे को लेने से किया मना,भाजपा पदाधिकारीयो ने लायसेंस निरस्त करने का आवेदन देकर तुरंत कार्यवाही करने का कहा गया

मेवाड़ हॉस्पिटल की मनमानी दुर्घटना में चोटिल बच्चे को लेने से किया मना,भाजपा पदाधिकारीयो ने लायसेंस निरस्त करने का आवेदन देकर तुरंत कार्यवाही करने का कहा गया 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
           धार-  मेवाड़ हॉस्पिटल का मैनेजमेंट मनमानी पर उतरा एक और ऐसी आपदा की घड़ी में डॉक्टर भगवान के रूप में सामने आए है वही मेवाड़ हॉस्पिटल के मैनेजमेंट की लापरवाही यह दर्शाती है की हॉस्पिटल अपने कार्य के प्रति कितना  लापरवाह है । आज भाजपा के  दिग्ठान मंडल अध्यक्ष बद्रीसिंह पटेल का पुत्र दुर्घटना ग्रस्त होने से वे अपने पुत्र को लेकर मेवाड़ हॉस्पिटल पहुचे जहा पर बच्चे का इलाज करने से टालमटोल करते रहे छोटा बच्चा दर्द से तड़पता रहा और दूसरी और हॉस्पिटल मेनेजमेंट और डॉक्टर ये सब देखते रहे और बच्चे को एडमिट कर इलाज करने की जगह 1 घंटे इंतजार करने के बाद भी  मैनेजमेंट ने इलाज करने से मना कर दिया । डॉक्टर भगवान का रूप होता है पर मेवाड़ हॉस्पिटल ने इस को शर्मसार कर दिया । 
 इस प्रकार की लापरवाही करने पर प्रशासन को तुरंत कार्यवाही करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भाजपा पदाधिकारीयो  मेवाड़ हॉस्पिटल का लायसेंस निरस्त करने का आवेदन देकर तुरंत कार्यवाही करने का कहा गया जिससे भविष्य में अन्य हॉस्पिटल इस प्रकार की लापरवाही ना करे । इस अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भाजपा दिग्ठान मंडल अध्यक्ष बद्रीसिंह पटेल युवामोर्चा जिलाध्यक्ष सन्नी रिन  भाजपा जिला कार्यालय मंत्री दीपक शर्मा युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर , विपुल चोपड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे  ।

No comments:

Post a Comment