HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 23 May 2020

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए शिविर आयोजित कर फल बिस्किट व खाद्य सामग्री वितरण

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए शिविर आयोजित कर फल बिस्किट व खाद्य सामग्री वितरण

 संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
            बदनावर - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हरिशरण यादव के मार्गदर्शन में  विधिक सेवा प्राधिकरण बदनावर द्वारा कोरोना वायरस जैसी भयानक विपदा के समय प्रवासी मजदूरों के लिए शिविर आयोजन कर मानव सेवा कर रहे हैं।
               अपर सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार श्री आर आर बड़ोदिया की उपस्थित में बदनावर के समीप पिटगारा तिराहे फोर लेन पर गुजरात राज्य से आकर यूपी बिहार और बंगाल राज्य जाने वाले प्रवासी मजदूरों को आवश्यक सुविधा जैसे कि पीने का स्वच्छ पानी,बच्चों के लिए बिस्किट पैकेट , नमकीन  व फल एवं खाद्य सामग्री आदि वितरित किए जाने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 
             उक्त शिविर में अपर सत्र न्यायाधीश मोहदय मूसा खान बदनावर,न्यायाधीश श्री सचिन जाधव, विधिक सेवा प्राधिकरण पैरालीगल वालेंटियर्स संजय शर्मा, जयेश राजपुरोहित, फरीदा बोहरा,मनीषा जैन , विकास पाटीदार , आदि न्यायालय कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन आरक्षक उपस्थित थे,
                   उक्त सेवा शिविर में न्यायालय अधिकारी एवं कर्मचारियों व पैरालीगलवालेंटियर्स द्वारा गुजरात से अन्य राज्यों की ओर आने-जाने वाले लगभग 300 मजदूर प्रवासी मजदूरों  के  हाथों को सर्वप्रथम सुरक्षा की दृष्टि से सेनीटाइजर करवाया गया, उसके उपरांत स्वच्छ शीतल जल एवं खाद्यान्न सामग्री भेंट की गई एवं नाश्ते में नमकीन सेव परमल, फल बिस्किट आदि वितरित किया गया ।

No comments:

Post a Comment