HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 20 April 2020

धार जिले में कोरोना का क़हर पिछले 36 घंटों में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ और एक की मौत कुल 36 पॉजिटिव

धार जिले में कोरोना का क़हर पिछले 36 घंटों में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ और एक की मौत कुल 36 पॉजिटिव 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
        धार - धार जिले में कोरोना संक्रमण अपनी गति पकड़ रहा है और प्रशासन पूरे जिले में अलर्ट हो गया है। धार जिले में कोरोना का क़हर पिछले 36 घंटे ( 20 अप्रैल सुबह 8 बजे तक) में 26 कोरोना संक्रमित हुए एवं एक युवक की मौत हो गई हैं। अभी तक का कुल अकड़ा 36 कोरोना पॉजिटिव का है, अभी तक लगभग 509 सेम्पल भेजे गए है, 340 नेगेटिव रिपोर्ट आई एंव 134 रिपोर्ट आना बाकी है। कुल 38 पॉजिटिव केस में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी व उनका परिवार व दो पुलिस जवान साथ ही प्रथम कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क वाले अधिकांश लोग हैं। बताया जा रहा है कि भोज चिकित्सालय सफ़ाई कर्मी की लापरवाही के कारण केस बढ़ने का मुख्य कारण माना जा रहा है। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ द्वारा धार नगर पालिका क्षेत्र में तीन दिन का कर्फ्यु आदेश जारी किया है और पूरे जिले में संपूर्ण लॉकडाउन किया है। वही कुक्षी निवासी ऋषभ पिता अम्बाराम दोनों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर युवक को अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर भर्ती किया गया था जिसकी सुबह मौत की पुष्टि हुई है। युवक के पिता अ का धार हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है। तेज गति से बढ़ते आकड़े ने धार शहर वासियों की चिंता बढ़ा दी है। लगता हैं कि लॉक डाउन बढ़ेगा।

No comments:

Post a Comment