HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 7 March 2020

अतंरराष्ट्रिय महिला दिवस पर विधिक जागरूकता शिवीर का आयोजन

अतंरराष्ट्रिय महिला दिवस पर विधिक जागरूकता शिवीर का आयोजन

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
             धार -देश  व समाज मे महिलाओ को अनेक चुनोतियो का सामना करना पड रहा हे,जब हम सषक्त और शक्तिशाली बनकर अपने लक्ष्य का निर्धारण करेगे तब समाज और देश मे बदलाव लाने की ताकत प्राप्त कर सकते हे उक्त बाते अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस के अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश  प्रदीप कुमार व्यास,अपर न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण  राजाराम बड़ोदिया व सहायक आयुक्त ब्रजेश पांडे के मार्ग दर्षन मे इंदौर नाके पर स्थित सीनियर बालिका छात्रावास मे आयोजित विधीक साक्षरता एवं जागरूकता षिविर के दौरान मुख्य अतिथी सिटी मजिस्ट्रेट दिव्या पटेल ने उपस्थित छात्राओ को कहि। 
                उन्होने कहा कि महिलाओ को प्रषासनिक,खेल,कानुन राजनीति सहित अनेक क्षेत्रो मे अपने लक्ष्य का निर्धारण कर सषक्त बनना चाहिए साथ ही समाज की शोषित महिलाओ को अपने अधिकारो के लिए जागरूकता के माध्यम से आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बनाया जा सकता हे उन्होन कहा कि असफलता की चिंता ना करे अपने निर्धारित लक्ष्य के साथ साथ अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करे।
                 कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथी सिटी मजिस्ट्रेड दिव्या पटेल,विकास खंड षिक्षा अधिकारी  एस के वाष्र्णेय,छात्रावास अधीक्षिका रेखा मिश्रा ने माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया अतिथीयो का स्वागत छात्रावास के बालिकाओ ने तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर किया। 
                      कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन पत्रकार व पैरालीगल वालेंटियर प्रवीण उज्जैनकर ने किया। इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर रूपमती राठौर,अर्चना मुकाती सहित बडी संख्या मे छात्राएं उपस्थित थी।   

No comments:

Post a Comment