ग्राम हनुमंतया काग में ससुर ने की दामाद की हत्या पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश
अमृतलाल मारू 'रवि'
हैलो धार संवाददाता
दसई - ग्राम दसई. सरदारपुर तहसील के ग्राम हनुमंतया काग में एक ससुर ने अपने दामाद की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह बार-बार अपनी पत्नी के चांदी के जेवर की मांग कर रहा था और आए दिन इसके लिए वह झगड़ा करता रहता था.परेशान ससुर ने दामाद का गला घोट कर हत्या कर दी और लाश को रस्सी से बांधकर पीपल पर लटका दिया.मुखबिर की सूचना और पुलिस की तत्परता से पांच दिनों मे घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को धर दबोचा.
5 दिनों पहले पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की लाश ग्राम हनुमंत्या काग में पीपल के झाड़ पर लटकी हुई है. लाश के दोनों हाथ बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस हुआ था. धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्यशास्त्री और अमझेरा पुलिस को जांच कार्य सौंपा.जांच मे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सुलझा ली जिसमे मृतक का हत्यारा कोई और नही बल्कि उसका ससुर ही निकला। मृतक का नाम अंतर सिंह और ससुर का नाम केरमा है.
धार पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने में सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, अमझेरा टी आई रतनलाल मीणा तथा दसई चौकी प्रभारी कीर्ति तोमर की अहम् भूमिका रही। इस पूरी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment