HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 17 March 2020

विधिक सेवा प्राधिकरण एवं रोटरी क्लब के सहयोग से कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण ने लाई हितग्राहीयों के जिन्दगी मे खुषियाॅं

विधिक सेवा प्राधिकरण एवं रोटरी क्लब के सहयोग से कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण ने लाई हितग्राहीयों के जिन्दगी मे खुषियाॅं 

अपनो के साथ ने दिया हाथ का सहार

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
             धार- जब इंसान के शरीर मे किसी अंग की कमी हो तो उसे जीवन यापन करने मे अनेक कठिनाईयो का सामना करना पडता हे किन्तु कोई अनजान व्यक्ति आपकी मदद के लिए हाथ बडा दे तो उसके लिए हर मुष्किल से आसान हो जाती हे उक्त बाते कलेक्ट्रेट परिसर मे स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवन मे नालछा के जीरापुरा निवासी प्रकाश   पिता रघुनाथ जादवान और धार के नौगांव मे रहने वाले रामु पिता मोतीलाल के कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण के दौरान जिला विधीक सेवा प्रधिकरण के सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, श्री आर.आर. बड़ोदिया ने रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण के दौरान कहिं 
                गत दिवस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण शिवीर आयोजित किया गया था तभी से अनेक दिव्यांगो द्वारा रोटरी क्लब क अध्यक्ष,  ब्रजेश  अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक  जितेन्द्र अहूजा एवं पैरा लीगल वालेटिंयर शकिल मोहम्मद,शिवसिंह तोमर से सम्पर्क कर कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण के सम्बन्ध मे प्रयासरत थे आज अमेरिका मे निर्मित कृत्रिम हाथ का प्रत्यारोपण जब किया गया तब दोनो दिव्यांगे की खुशी  का ठिकाना नही रहा।

                  इस अवसर पर चर्चा मे रामु ने बताया कि वर्ष 2008 मे दूघर्टना कि वजह से एक हाथ काम करने लायक नही था तभी से जीवन मे अनेक कठिनाईयो का सामना करना पड रहा था आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से महंगा इलाज सम्भव नही था तभी से एक हाथ के सहारे जीदंगी जी रहा था किन्तू रोटरी क्लब के द्वारा इस प्रकार के शिवीर की जानकारी मिली तभी से अपनो के साथ से दूसरे हाथ को सहारा मिलने की उम्मीद लग गई थी जो आज सम्भव हो पाया।  इस अवसर पर पैरा लीगल प्रवीण उज्जैनकर,सलोनी राठौर, इन्हरव्हील क्लब की अध्यक्ष रेण अग्रवाल दीपा आहुजा सहित विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित थें  

No comments:

Post a Comment