HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 21 March 2020

ग्राम दसई के मुक्तिधाम में नल कूप निर्माण का भूमि पूजन संपन्न

ग्राम दसई के  मुक्तिधाम में नल कूप निर्माण का भूमि पूजन संपन्न

हैलो धार संवाददाता 
अमृतलाल मारू "रवि"
                      दसई -  नगर के गंगाजलिया क्षेत्र स्थित मुक्तिधाम पर एक बार फिर  विकास कार्यों की शुरुआत हुई शनिवार को स्थल एवं नगर के लिए जल आपूर्ति हेतु निर्मल नीर मनरेगा योजना अंतर्गत कुप निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न हुआ वेद मंत्रों और भरपूर जल राशि  के आवाहन के साथ ही निर्माण कार्य आरंभ किया गया कुप की लागत रू 3 लाख 35 हजार आएगी. पंडित गजेंद्र शर्मा ने  पूजन विधि संपन्न करवाई. कूप निर्माण से जल संकट भुगत रहे लोगों को एक बार फिर स्थाई रूप से पर्याप्त पानी मिलने की आस जगी है स्थानीय नागरिकों ने समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मुक्तिधाम का जो सुंदरीकरण हुआ है वह प्रशंसनीय है समिति द्वारा जनकल्याण की भावना से किए जा रहे कार्यों के निश्चित रूप से सार्थक परिणाम निक लेंगे और खूब की खुदाई में भी भरपूर जल राशि निकलेगी भूमि पूजन के अवसर पर ग्राम पंचायत उपसरपंच दिनेश पटेल,सचिव राकेश भाटी,मुक्तिधाम विकास सेवा समिति कोषाध्यक्ष रामकरण पटेल,उपाध्यक्ष दिनेश वालाशिवा, सुनील दंतोड़िया,अनिल कानाभोपा ,आजाद वालाशिवा, भरत धराडवाला,हरी सामजीवाला उपस्थित थे.मुक्ति धाम समिति के सदस्यों ने बताया की यहाँ कुआ खुदाई हो जाने से नगर व स्थल के लिए उपयोगी होगा।

No comments:

Post a Comment