HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 11 February 2020

कैबिनेट मंत्री ने मठ-मंदिरों की जमीन के बेहतर प्रबंधन और विकास पर की चर्चा

कैबिनेट मंत्री ने मठ-मंदिरों की जमीन के बेहतर प्रबंधन और विकास पर की चर्चा

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
            भोपाल  - आध्यात्म एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने मंत्रालय में मठ-मंदिर सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री सुबोधानन्द तथा माँ नर्मदा, माँ क्षिप्रा और माँ मंदाकिनी नदी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री कम्प्यूटर बाबा एवं अन्य संत प्रतिनिधियों से मठ-मंदिरों की जमीन के बेहतर प्रबंधन और उपयोग किए जाने पर चर्चा की। 
              श्री शर्मा ने कहा कि संतों से हुई चर्चा में प्राप्त सुझावों पर विचार किया जाएगा। भू-माफिया रेत-माफिया एवं गुंडों पर लगाम लगाने वाले प्रदेश के मुखिया मा. कमलनाथ जी को धन्यवाद व साधुवाद दिया साथ ही जबलपुर में होने वाले नर्मदा कुंभ को व्यक्ति गत करार देते हुए संतो ने कहा ऐसे कार्यक्रम सरकार कैसे करा सकती है इसको लेकर ही संतो ने मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा।
           अपर मुख्य सचिव आध्यात्म श्री मनोज श्रीवास्तव उपस्थित संत महामंडलेश्वर स्वामी सुबुद्धा नंद, महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा, महामंडेश्वर संत नरसिंह दास जी श्रीराम मंदिर माण्डव , महामंडेश्वर रामकृपाल दास जी, स्वामी रामगिरी (डंडा वाले), बाबा महाकाल, स्वामी अनिलानंद, महंत राघव दास आदि संत चर्चा में उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment