HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 29 February 2020

शासकीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

शासकीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार समाचार पत्र 
               धार -- शासकीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष प्रदीप कुमार व्यास तथा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम बड़ोदिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ l 
                     छात्रावास अधीक्षक प्रेम सिंह रावत ने बच्चों से कहा कि अभी उनका पढ़ाई का पूरा पीक पीरियड चल रहा है l उनका हर एक पल बहुत कीमती है अतः उन्हें मोबाइल व टीवी को ध्यान में ना रखते हुए पूरी तरह से मानसिक तनाव मुक्त पढ़ाई में व्यस्त रहने की सख्त आवश्यकता है l बैंक मैनेजर शशांक शुक्ला ने बच्चों को पूरे साल भर पढ़ाई का एक व्यवस्थित टाइम टेबल बनाकर चलने की सलाह दी ताकि परीक्षा के वक्त केवल रिवीजन की ही जरूरत पड़े और दिमाग स्वस्थ और तंदुरुस्त बना रहे l उन्होंने कहा कि हम भी कभी आप ही की तरह पढ़ाई करते थे लेकिन कभी भी निराश नहीं हुए चाहे  हमें कम नंबर आए  हो  और दूसरे को ज्यादा l हमने हमेशा दूसरों के बराबर पहुंचने की कोशिश की थी  तो आप भी अपना प्रयत्न जारी रखिए l
                            दीपेंद्र शर्मा ने सूचना प्रौद्योगिकी व कानून के बारे में बताते हुए कहा कि यदि आपने मोबाइल से किसी को गलत या आपत्तिजनक संदेश भेज दिया तो जिस व्यक्ति के नाम से सिम जारी की गई है उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हो सकता है l उन्होंने कहा कि आज के दौर में स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ कानूनी ज्ञान होना भी अत्यावश्यक है क्योंकि कई बच्चे जाने अनजाने में अपराध कर जाते हैं l डॉक्टर रमण  देवर्षि ने बच्चों को कहा कि यदि उन्हें किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो , चाहे वह पढ़ाई से संबंधित हो या फिर अन्य किसी क्षेत्र से , मंचासीन हर व्यक्ति हर संभव मदद करने को तैयार है लेकिन आपको अपने स्कूल , छात्रावास व माता-पिता का नाम रोशन करना है क्योंकि बच्चों को छात्रावास में भेजकर दूर गांव या शहर में बैठे माता-पिता उनसे यही उम्मीद करते हैं कि उनके बच्चे पढ़ लिख कर किसी अच्छी ऊंचाई पर पहुंचे l सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी की मीना अग्रवाल ने अपनी संस्था के कार्यों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि संस्था किस-किस क्षेत्र में काम करती आ रही है l
                      संस्था की मीना डोड ,रजनी जायसवाल , मीना शर्मा , अर्चना खंडेलवाल , मनीषा शर्मा   व अनीता अग्रवाल ने भी बच्चों व महिलाओं की हर संभव मदद संस्था के माध्यम से करने का बच्चों को आश्वासन दिया l आभार प्रदर्शन नारायण जोशी ने किया l

No comments:

Post a Comment