कोरोना वासरस से घबराये नहीं बरते सावधानी
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार समाचार पत्र
धार - 27 फरवरी 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एसके सरल ने बताया कि गुरूवार को स्वास्थ्य आयुक्त भोपाल की अध्यक्षता मे वीडियों कान्फ्रेंसिग का आयोजन किया गया। जिसमे नये प्रकार के कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रकरण पाये जाने के सम्बंध मे बचाव एवं रोकथाम पर चर्चा कर आवष्यक निर्देश दिये।
उन्होनें बताया कि कोरोना वायरस फेमिली के वायरस से सामान्य सर्दी-खांसी MERS व SARS जैसी गंभीर बीमारियाॅ होती है। कोरोना वायरस के लक्षण - तेज बुखार, खांसी, गले मे खरास, सांस लेने मे तकलीफ के साथ फेफडो मे संक्रमण होता है। बीमारी कीे रोकथाम एवं उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मे आवष्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही आमजनता से अपील की गई है कि यदि अन्य प्रभावित देश से कोई व्यक्ति धार जिले मे आता है, तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल को देवें। आमजन को कोरोना वायरस बीमारी से घबराने की जरूरत नही है। इससे बचने के लिए सर्दी जुकाम से पीड़ित मरीज भीड़-भाड़ वाले क्षैत्रो मे न जाये एवं चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार ले, दिन मे कई बार हाथो को अच्छी तरह साबुन से धोए, अन्य व्यक्ति से मुलाकात के समय हाथ मिलाने से नमस्ते करना उचित है। क्योंकि हाथ मिलाने से संक्रमण एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति मे फैलने का खतरा बना रहता है, खांसते व छिंकते समय माॅस्क एवं रूमाल का उपयोग करने से बीमारी से बचाव किया जा सकता है। क्योंकि सावधानी ही बचाव है। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.सी. शुक्ला मोबाईल नम्बर 94250-30650 से सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment