HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 20 January 2020

ग्राम कानवन थाना में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

ग्राम कानवन थाना में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार समाचार पत्र
       कोद - (अनिल मारू ) सोमवार 20 जनवरी सुबह 11 बजे से पुलिस थाना कानवन एवं ग्राम रक्षा समितियो द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन थाना परिसर में सम्पन्न किया गया,रक्तदान शिविर का आयोजन धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह,धार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह कलेश एवं देवेंद्र पाटीदार, बदनावर एसडीओपी जयन्त सिंह राठौर के मार्गदर्शन में एवं सीएमओ धार के सहयोग से थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत एवं समस्त पुलिस बल के साथ कानवन,नागदा,कोद,गाजनोद,क ड़ोदकला,खिलेडी सहित कई गांवों के ग्राम रक्षा समिति के सदस्य,मीडियाकर्मीयो,समाजसेवियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में रक्तदान किया गया।
      शिविर का शुभारंभ बदनावर एसडीओपी जयंत सिंह राठौर द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया, एसडीओपी राठौड़ ने उपस्थित सभी जनों से स्वैच्छिक रक्तदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि-" 
      बेजान शरीर मे रक्त प्रवाह ही जीवन है,वही दुर्घटना में शरीर से रक्त का बहाव,खून की कमी,ऑपरेशन, शारीरिक कमजोरी जैसी कई स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिति में जान को खतरा हो जाता है,ऐसी स्थिति में ब्लड बैंकों के माध्यम से  मरीजों को रक्त उपलब्ध होता है,रक्तदान ही जीवनदान है।" शिविर में रक्तदान थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत,दिलीप खाण्डे, रविंद्र जाट,दीपचन्द चंदेल,मोहन वसुनिया,मनीष परमार,ईश्वर गरोडा,मनीष बैरागी,रितेश मेड़ा,कैलाश मंडलोई,शाहरुख खान,सहित महिला आरक्षक स्नेहलता आदि ने भी आपातकालीन रक्त उपलब्धता हेतु रक्तदान कर प्रेरणा का संचार किया।
     एक तरह कानवन थाना क्षेत्र के जागरूक नागरिकगणो एवं समाजसेवियों  द्वारा भी रक्तदान कर शिविर में बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के लिए लोगो को प्रेरित कर रक्तदान करवाया,वही समस्त गाँवो की ग्राम रक्षा समिति के युवाओं ने भी रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया।
     कानवन थाना टीआई गेहलोत ने बताया कि - " रक्तदान करना मानवता का परिचायक है,रक्तदान से संग्रहित रक्त द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल लोगो एवं हॉस्पिटलो में रक्त की कमी के मरीजों को आपातकालीन रक्त उपलब्ध करवाकर लोगो की जान बचाई जाती है,जिसके लिए प्रत्येक शाशीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति को साल में एक बार स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए।"

No comments:

Post a Comment