HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday, 11 December 2019

डॉ भय्यूजी महाराज आश्रम पर दो दिवसीय दत्त जयंती महोत्सव संपन्न हुआ

डॉ भय्यूजी महाराज आश्रम  पर  दो दिवसीय दत्त जयंती महोत्सव  संपन्न हुआ

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
               इंदौर - परम पूज्य डॉ भय्यूजी महाराज प्रणीत श्री सदगुरू दत्त धर्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर द्वारा दत्त जयंती महोत्सव पर दो दिवसीय आयोजन 10- 11 दिसंबर को संपन्न हुआ । 
          आयोजन के दूसरे दिन आज सबसे पहले पारदी समाज के 100 बच्चो को लैपटॉप  का वितरण किया गया । इसके बाद लगातार तीन बार सफाई में प्रथम आने पर इंदौर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया । इसके साथ ही वार्षिक धर्मादित्य कैलेंडर का विमोचन भी किया गया ।
                  कार्यक्रम में अथिति का स्वागत डॉ आयुषी भय्यूजी महाराज ने किया । इस मौके पर बतौर अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती शोभा ओझा , नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख, डॉ सैय्यद इरफान उस्मानी अजमेर गद्दी नसी,प्रवेशअग्रवाल समाजसेवी, आचार्य रामचंद्र शर्मा वैदिक , अम्बादास दानवीए विधायक महाराष्ट्र , योगेंद्र महंत पूर्व राज्यमंत्री सहित अन्य लोग शामिल हुए ।
      कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से आए भक्तजन भी शामिल हुए ।
             कार्यक्रम में डॉ आयुषी भय्यू जी महाराज ने सद्गुरु धर्मिक ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य की जानकारी दी ।

No comments:

Post a Comment