डॉ भय्यूजी महाराज आश्रम पर दो दिवसीय दत्त जयंती महोत्सव संपन्न हुआ
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
इंदौर - परम पूज्य डॉ भय्यूजी महाराज प्रणीत श्री सदगुरू दत्त धर्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर द्वारा दत्त जयंती महोत्सव पर दो दिवसीय आयोजन 10- 11 दिसंबर को संपन्न हुआ ।
आयोजन के दूसरे दिन आज सबसे पहले पारदी समाज के 100 बच्चो को लैपटॉप का वितरण किया गया । इसके बाद लगातार तीन बार सफाई में प्रथम आने पर इंदौर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया । इसके साथ ही वार्षिक धर्मादित्य कैलेंडर का विमोचन भी किया गया ।
कार्यक्रम में अथिति का स्वागत डॉ आयुषी भय्यूजी महाराज ने किया । इस मौके पर बतौर अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती शोभा ओझा , नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख, डॉ सैय्यद इरफान उस्मानी अजमेर गद्दी नसी,प्रवेशअग्रवाल समाजसेवी, आचार्य रामचंद्र शर्मा वैदिक , अम्बादास दानवीए विधायक महाराष्ट्र , योगेंद्र महंत पूर्व राज्यमंत्री सहित अन्य लोग शामिल हुए ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से आए भक्तजन भी शामिल हुए ।
कार्यक्रम में डॉ आयुषी भय्यू जी महाराज ने सद्गुरु धर्मिक ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य की जानकारी दी ।
No comments:
Post a Comment