HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 7 December 2019

धार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित धार की बैठक संपन्न

धार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित धार की बैठक संपन्न 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो  -धार पत्रिका 
            धार -  जिला मुख्यालय पर बैंक के नवनियुक्त प्रशासक  कुलदीप सिंह बुंदेला की अध्यक्षता में जिले के समस्त शाखा प्रबंधक उपस्थित थे इस अवसर पर नवीन प्रशासक श्री बुंदेला का कर्मचारियों द्वारा एवं उप पंजीयन श्रीमती भारती शेखावत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आर एस वसुनिया द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया अपने स्वागत उद्बोधन में श्री बुंदेला द्वारा बैंक प्रबंधकों को किसान भाइयों के लिए अधिक से अधिक मात्रा में यूरिया खाद समस्त जिले में समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिए साथ ही ऋण वसूली एवं अमानत वृद्धि हेतु अधिकतम प्रयास हेतु कारगर कदम उठाने हेतु प्रेरित किया आपने अपने संबोधन में कर्मचारियों की मांगे एवं अन्य समस्याओं का अति शीघ्र निराकरण का का आश्वासन दिया
          इस अवसर पर जिले के समस्त कर्मचारी साथी गण उपस्थित थे कार्यक्रम को मुख्य कार्य अधिकारी  आर एस वसुनिया द्वारा भी ऋण वितरण अमानत वृद्धि एवं खाद की समस्या को अति शीघ्र हल करने का कहा उप पंजीयन श्रीमती भारती शेखावत द्वारा कर्मचारियों को संबोधित किया उक्त जानकारी सहकारी बैंक अध्यक्ष मीडिया प्रभारी पन्नालाल बाथम द्वारा दी। 

No comments:

Post a Comment