HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 7 December 2019

जिला विधिक सेवा अधिकारी श्रीमती रेखा द्धिवेदी का सिविल जज होने पर सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया

जिला विधिक सेवा अधिकारी श्रीमती रेखा द्धिवेदी का सिविल जज होने पर  सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
            धार - कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार एवं जिला व सत्र न्यायाधीश  श्रीमान प्रदीप कुमार व्यास, विशेष न्यायाधीश श्री हरिशरण जी यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार  राजाराम जी बडोदिया, कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश श्रीमती उषा गेडाम मेडम, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती शुभ्रासिंह, जिला रजिस्ट्रार  राहुल वर्मा एवं जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीश व जिले के पैरालीगल वाॅलेंटियर्स उपस्थित थे।
              कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार व्यास ने अपने उद्बोधन में बताया कि श्रीमती रेखा द्धिवेदी ने जिला विधिक सहायता अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए विधिक सेवा से सभी आयोजन को बखूबी पूरा किया है एवं दृढ़ निष्चय व लक्ष्य निर्धारित करते हुए सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण कर उसमें सफलता अर्जित की। जबकि इस बात इतनी प्रतिस्पर्धा थी कि जितने पद खाली है उससे कम नियुक्ति हुई है। आपने सभी पैरालीगल वाॅलेंटियर्स को अच्छे से कार्य करने का संदेश देते हुए कहा कि इतनी शिद्धत से निभाओं घर किरदार अपना कि परदा गिरने के बाद भी तालियाॅ बजती रहें। 
              कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश  हरिशरण यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार राजाराम जी बडोदिया, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीष श्रीमती शुभ्रासिंह मेडम आदि ने भी उद्बोधन में रेखा द्धिवेदी मेडम को शुभकामनाॅए दी एवं अपना अनुभव साझाा किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार की ओर से स्मृती चिन्ह एवं प्रस्सती पत्र जिला न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार व्यास व विशेष न्यायाधीश  हरिशरण यादव द्वारा प्रदान किया गया। पैरालीेगल वाॅलेंटियर्स संजय शर्मा, योगेश मालवीय, सलोनी राठोड़, लेखा शर्मा की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
            श्रीमती रेखा द्विवेदी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति  राहुल वर्मा एवं परिवार व विभाग को देते हुए इस कार्यक्रम के लिये सभी को धन्यवाद दिया।
  कार्यक्रम का संचालन मानव अधिकार आयोग के जिला आयोग मित्र एवं पी.एल.वी जयेश राजपुरोहित ने किया एवं आभार व्यक्त पी.एल.व्ही मीना अग्रवाल द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment