HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 10 November 2019

पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति वालेंटियर के रूप में नही एक फ़ोर्स के रूप में काम करने के लिए हुई है - प्रदीप कुमार व्यास जिला एवं सत्र न्यायाधीश

पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति वालेंटियर के रूप में नही एक फ़ोर्स के रूप में काम करने के लिए हुई है  - प्रदीप कुमार व्यास  जिला एवं सत्र न्यायाधीश 

विधिक सेवा दिवस पर पैरालीगल वालेंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला संम्पन
संजय शर्मा संपादक 
हैलो  - धार पत्रिका 
                 धार - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय धार द्वारा  एक वर्ष के लिए नव नियुक्त पैरालीगल वालेंटियर्स का विधिक सेवा दिवस पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला आयोजित की गई। 
             प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण धार श्री प्रदीप कुमार व्यास विशेष अतिथि अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ धार  हितेष ठाकुर , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रेमा साहू, प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड डॉ श्रीमती सारिका गिरी शर्मा , सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण  राजाराम बड़ोदिया , विधिक जिला अधिकारी श्रीमती रेखा द्विवेदी वर्मा,जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती भारती डांगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
                 प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश प्रदीप कुमार व्यास जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति वालेंटियर के रूप में नही एक फ़ोर्स के रूप में काम करने के लिए हुई है आपको समाज का अंतिम पंक्ति वाला व्यक्ति भी न्याय से वंचित नही रहे ओर जन - जन को लाभ पहुचाने का काम करना है। विधिक सेवा प्राधिकरण की सैकड़ों योजना है जिन्हें समझकर उन पर काम करना है।
                   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री राजाराम बड़ोदिया ने बताया कि धार जिले से तहसील व जिला मुख्यालय के नवीन चयनित 83 पैरालीगल वालेंटियर्स का एक वर्ष तक काम करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें जिले में 45 लीगल एड क्लीनिक स्थापित किए जा रहे हैं । पैरालीगल वालेंटियर लोक अदालत , सुलह समझौता एवं मध्यस्थता के माध्यम से अपने विवादों को निपटने के लिए आम नागरिकों को जागरूक व प्रोत्साहित करेगा।
             प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संतोष वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ एस के सरल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी  विजय कुमार शर्मा, शहरी परियोजना अधिकारी  कृष्णकांत खोड़े, ने भी शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला  दौरान  सामाजिक कार्यकर्ता सुनील मिश्रा व सीमा मिश्रा ने बेसिक कम्युनिकेशन विषय पर बताया।    
      कार्यक्रम के अंतिम सत्र में जिला अपर न्यायाधीश  राजाराम बड़ोदिया , जिला अधिकारी श्रीमती रेखा द्विवेदी , अतिथि जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य  डॉ दीपेंद्र शर्मा ने लीगल एड क्लीनिक पर अवश्य सामग्री कीट सहित प्रमाण पत्र भेंट किया गया ।

No comments:

Post a Comment