HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 10 November 2019

पर्यटन एवं धार्मिक स्थल कोटेश्वर धाम महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ

पर्यटन एवं धार्मिक स्थल कोटेश्वर धाम महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ 

बिजली व्यवस्था सुचारू नही होने के कारण व्यापारी और आम जन को हो रही है दिक़्क़त साथ ही कोद -कोटेश्वर मार्ग ठीक नहीं होने के कारण  श्रद्धालुओं को है परेशानी 
संजय शर्मा संपादक 
हैलो -धार पत्रिका 
             कोद -(अनिल मारु संवाददाता ) अतिप्राचीन पर्यटन एवं धार्मिक स्थल कोटेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ कोटेश्वर महन्त व पुजारी कैलाश भारती, मंगल भारती, विष्णु भारती,जीवन भारती,रविन्द्र भारती सहित समस्त पुजारी परिवार एवं जनपद पंचायत बदनावर सीईओ व मेला अधिकारी तीजा पंवार, मेला प्रभारी दिलीपसिंह पंवार,पंचायत समन्वयक अधिकारी अशोक चौहान,पंचायत सचिव जीवन सिंह डोंडिया,नित्यानंद उपाध्याय के साथ कोद,कोटेश्वर,बुल्गारी, जलोदिया, रेशमगारा, जालमपुरा, शेरगढ़,बिड़वाल सहित दुकानदार व्यापारीयों द्वारा                मुख्य अतिथि विधायक राजवर्धन सिंह दत्तिगांव  का कोटेश्वर मेनगेट पर भव्य स्वागत किया गया,पश्चात गुफा द्वार पर विधायक राजवर्धन दत्तीगाव ने फीता काटकर भव्य मैले का शुभारंभ किया,विधायक सहित दिनेश गिरवाल जिला पंचायत सदस्य, शरद छप्पनिया जनपद सदस्य,कमल सिंह पटेल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष,विक्रम पटेल,रविप्रताप सिंह राठौर, श्याम अग्निहोत्री,नगर पंचायत अध्यक्ष अभिषेक मोदी,अशोक सोनी, कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रविप्रताप सिंह राठौर,अमित जैन विक्की, दिलीप पाटीदार , नप उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह पंवार, जनपद सदस्य दिनेश निनामा, निर्भयसिंह चौहान, जितेंद कटारिया के विशेष आतिथ्य में मेला स्वागत समारोह में सीईओ तीजा पँवार, दिलीपसिंह पंवार, सचिव कैलाशचन्द्र मंडलोई, श्याम ठाकुर समेत कर्मचारियों सहित क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन शांताराम पाटीदार ने किया। आभार सीईओ पंवार ने माना। 
               कार्यक्रम पश्चात विधायक राजवर्धन सिंह दत्तिगांव सहित अतिथियों ने मेले का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान नायब तहसीलदार मनीष जैन, रवि शर्मा, टीआई केएस गहलोत, बिजली विभाग अधिकारी जीडी होलानी, बीआरसी डीएन गुजराती, मनोज सोलंकी, दिनेश मालवीय, रियाजमोहम्मद खान, महेंद्रप्रतापसिंह राणावत, शिवप्रतापसिंह राणावत, ओमप्रकाश जाट, सुंदरलाल जाट, दरबारसिंह नागदा, नरेंद्र चटकिया, चेतनसिंह राठौर, सोनू चावडा, निलेश वैष्णव, संगीत दुबे, जितेंद्रसिंह पंवार, दिनेशसिंह भदौरिया, भानुप्रतापसिंह पंवार, ओमप्रकाश मालवीय, श्रवणसिंह दांगी आदि भी उपस्थित थे।
                  इतने भव्य स्वागत समारोह एवं कई दिनों पूर्व की तैयारी के एवं क्षेत्र की जनता की मांग के पश्चात भी चलित शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई,रात्रि में समुचित प्रकाश व्यवस्था की कमी रही।इधर क्षेत्र में विधायक राजवर्धन दात्तीगाव में कई महीनों पश्चात क्षेत्र में पहुँचे तो जनप्रतिनिधियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ एवं सहित कई ग्रामीणों की मांगें सुनी।
 प्रशासन और मेला समिति को हल  करनी होगी यह समस्या 

             बिजली व्यवस्था सुचारू नही होने के कारण व्यापारी और आम जन को हो रही है दिक़्क़त बड़ों से लेकर बच्चों तक के झूला चकरी नाउ आदि कहीं मनोरंजन के मशीनी उपकरण बंद होने से मेले में रात को घूमने आए श्रद्धालुओं को बिना झूले ही जाना पड़ा ,साथ ही कोद -कोटेश्वर मार्ग ठीक नहीं होने के कारण  श्रद्धालुओं को है परेशानी इन समस्या को प्रशासन और मेला समिति को हल  करनी होगी। 

No comments:

Post a Comment