HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 19 November 2019

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत कोद में किया गया

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत कोद में किया
गया

संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
      कोद - ( अनिल मारू संवाददाता ) मंगलवार 19 नवम्बर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार के निर्देशानुसार राज्य शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के मूल भावना के क्रियान्वयन हेतु इंदौर संभाग के समस्त शासकीय विभागों के जमीनी स्तर पर पहुँच कर जनमित्र शिविर ग्राम पंचायत कोद में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया,जिसमें नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव जीवन सिंह डोडिया एवं राजस्व विभाग पटवारी सूर्यपाल सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीणजनों के दुःख-दर्द को कम करने का सबसे आसान तरीका आपकी सरकार आपके द्वार के तहत अब ग्रामीणजनों को जिला स्तर पर नहीं आना होगा,इसी भावना के तहत जनमित्र शिविर की जानकारी देकर शिविर का शुभारंभ किया गया,
        इस दौरान कृषि विस्तार अधिकारी एन आर भाभर,खाद्य विभाग कर्मचारी संतोष खोकर,पर्यवेक्षक श्रीमती मनीषा ओसारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला खोकर,आशा कार्यकर्ता प्रमिला सहित ग्राम पंचायत उपसरपंच संतोष लिमड़िया, पंच मुकेश चावंडा,राजेश पचोटिया सहित सभी पंचायत कर्मी उपस्थित रहे,ग्रामीणजनों द्वारा अधिकारियों को 20 आवेदन प्राप्त हुए,जिनमें मुख्य रूप से ग्रामीणों ने 10 आवेदन खाद्यान पर्ची,बीपीएल कार्ड से संबंधित रहे,प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 आवेदन,2 वृद्धा पेंशन,1 राजस्व नामांतरण बटवारा,1 भवन नामांतरण,1 आवासीय पट्टा एवं 1 आर्थिक सहायता के आवेदन प्राप्त हुए,जिनमें 2 आवेदनों का मोके पर ही निराकरण किया गया,मौखिक रूप से उनकी समस्याओं को  सुनकर भी निराकरण किया गया है,ग्रामीण मोवनदास रामदास बैरागी बीपीएल राशनकार्ड के लिए 4 माह से परेशान होकर जनमित्र शिविर में भी बीपीएल के लिए आवेदन दिया,इसके अतिरिक्त वार्ड 18 व हटवाड़ा बाजार रहवासियों ने भी शिविर में अपनी समस्या को दर्ज करवाया,
      जिसमें तालाब के किनारों पर फैली गंदगी व तालाब के किनारों पर बनी माँसाहार की कई दुकानो सहित देशी शराब की दुकान जो कि सहकारिता कार्यालय व शासकीय स्कूल एवं धार्मिक शिवालय से काफी नजदीक बनी है,को हटाकर अन्यंत्र लगाने का  आवेदन दिया गया,जिसमें रहवासी विष्णु बाई,सुहाग बाई, यशोदा बाई,तेजू बाई,सरिता बाई,दशरथ पाटीदार,अशोक पाटीदार, दिलीप पाटीदार,नारायण मारू, मुन्नालाल पाटीदार सहित कई ग्रामीणों उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment