HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 19 October 2019

प्रोजेक्ट उत्कर्ष.स्मार्ट क्लास के तहत विध्यालयों का निरक्षण संपन्न

प्रोजेक्ट उत्कर्ष.स्मार्ट क्लास के तहत विध्यालयों का निरक्षण संपन्न

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
          धार - सरकारी विध्यालयों मे नवाचार हेतु जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन मे तथा शिक्षा विभाग और आईडिया वोडाफ़ोन प्राण् लिण् के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष का संचालन 50 सरकारी विध्यालयों मे प्रारंभ किया गया हैं। जिसके अंतर्गत कक्षा 9 व 10 के विधार्थियों को ;कौन बनेगा करोड़पति द्ध तथा क्विज प्रणाली के माध्यम से खेल.खेल मे सरल तथा गुणवता पूर्ण तरीके से पढ़ते हैं तथा साथ ही स्कूली शिक्षा से संबंधित टेक्स्ट बुक्स एगणित .विज्ञान विडियो,विज्ञान के प्रयोग एऐनिमेशन ,विडियो तथा विकिपीडिया आदि का समावेश किया गया हैं । 
                प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत संबंधित विध्यालयों मे चरणबद तरीके से स्मार्ट क्लास हेतु क्विज.अकैडमी सॉफ्टवेयर सेटउप एशिक्षक.प्रशिक्षण एछात्र अमुखीकरण ,ऑनलाइन असाइन्मेंट ,परिणाम विश्लेषण तथा रिमोट मोनिट्रिंग आदि गतिविध्यों का आयोजन किया जा रहा हैं । 
           प्रोजेक्ट उत्कर्ष से मोहित कुमार व्यास , लेखा शर्मा ,सुनील शर्मा द्वारा संबंधित विध्यालयों मे निरक्षण कर विध्यालयों मे छात्र अमुखीकरण एविध्यार्थियों का क्विज अकैडमी पर पंजीयन तथा मेल पक का निर्माण तथा विधार्थियों को विर्चुयल कक्षा मे जोड़ना तथा क्विज अकैडमी पर अभ्यास करवाना आदि गतिविध्यों को सम्पन्न करवाया गया हैं । 

No comments:

Post a Comment