शिक्षक कांग्रेस की संभागीय सभा में गूंजा गैर शिक्षिकीय कार्य व रेंडमाइजेशन का मुद्दा
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस संगठन की संभागीय सभा शिक्षक कांग्रेस संगठन के प्रदेश प्रभारी रामनरेश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में एवम पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज गौतम के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुई | सभा मे उप प्रांताध्यक्ष राजेश सेंगर सहित अन्य प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद थे। महती संभागीय सभा की अध्यक्षता संग़ठन के इंदौर संभाग के संभागीय अध्यक्ष डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने की।
सभा में संग़ठन प्रभारी राम नरेश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों से गैर शिक्षिकीय कार्य करवाना उनको उनके मूल कार्य से वंचित करना है। उन्होंने सहायक शिक्षकों को पदनाम के संबंध में चर्चा की और विश्वास व्यक्त किया कि 2 से 3 माह के अंतराल में शासन स्तर पर यह मांग पूर्ण हो जाएगी।
इसी के साथ प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों को कांग्रेस के वचन पत्र के अनुसार केवल सहायक शिक्षक, शिक्षक व व्याख्यता के पद पर ही विलय हो, व संभागीय बैठक में अन्य सभी मांगों पर चर्चा की गई जो कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल है। पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज गौतम ने शिक्षकों की हर समस्या सुलझवाने की बात कही।
संभागीय अध्यक्ष डॉ. स्मृतिरत्न मिश्रा ने शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य करवाने व बोर्ड परीक्षाओं में माध्यमिक शिक्षा मंडल व स्थानीय परीक्षा विभाग द्वारा तथाकथित रेंडमाइजेशन का नाटक कर केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष की नियुक्तियों में धांधली पर आक्रोश व्यक्त किया तथा कार्यवाही की मांग की जिसे गंभीरता से लिया गया है। संग़ठन प्रभारी ने उक्त सभी पर भोपाल स्तर से कार्यवाही करवाने की बात सदन को बताई।
संभागीय सभा मे पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी की गई। इस अवसर पर अध्यापकों के संगठन ने ज्ञापन भी दिए।
संभागीय सभा में शिक्षक कांग्रेस के संभागीय महामंत्री अरुण सचान, तहसील व ब्लॉक अध्यक्षों सहित धार के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा , धार सचिव विजय शिंदे, गंधवानी के तहसील अध्यक्ष गिरीश वैष्णव, इंदौर के जिलाध्यक्ष आलोक परमार, तहसील अध्यक्ष राजेश वर्मा व देपालपुर तहसील अध्यक्ष प्रदीप वाजपेयी सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएँ , प्राचार्य, व्याख्याता , अतिथि शिक्षक आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह रघुवंशी ने किया तथा आभार प्रदर्शन अरुण सचान ने किया।
No comments:
Post a Comment