चातुर्मास में साध्वी मसा ने धर्म के प्रभाव के बारे में विस्तार से समझाया तपस्वियों का किया बहुमान
संजय शर्मा
हैलो धार पत्रिका
धार- परम् पूज्य पूण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद्विजय जयंतसेनसुरीश्वर जी मसा के पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय नित्यसेनसुरीश्वर मसा की आज्ञानुवर्ती साध्वी शशिकला श्री मसा की सुशिष्या साध्वी अविचलदृस्टा मसा आदि ठाणा 7 का चातुर्मास धार नगर में बड़े उत्साह ओर उमंग के साथ चल रहा है।
पूज्य साध्वी मसा ने शुक्रवार को स्थानीय श्री राजेन्द्र भवन में धर्म के प्रभाव को विस्तृत में समझाया। साथ ही श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जी के 3 उपवास की तपस्या का आयोजन भी किया गया था, जिसमें 30 से अधिक तपस्वियों ने तप आराधना की। वहीं समस्त तपस्वियों का बहुमान चातुर्मास समिति की ओर से बहुमान लाभार्थी राजेन्द्र कुमार छजलानी परिवार द्वारा किया गया। 3 उपवास के पारणे का लाभ चांदबाई चांदमल तांतेड़ परिवार ने लिया हैं, साथ ही सूत्र ओर चरित्र वोहराने का लाभ कमलकुमार वीरेंद्र कुमार लुनिया परिवार ने लिया। इस दौरान कु अवनि संदीप श्रीश्रीमाल को 11 उपवास की तपस्या की, जिसका अभिनंदन भी समिति द्वारा किया गया। जानकारी पीयूष जैन ने दी।
No comments:
Post a Comment