HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 7 June 2019

प्याज निलाम व्यवस्था सुधार हेतु सब्जी मंडी व्यापारी एसोसिएशन ने दिया कलेक्टर ने नाम ज्ञापन

प्याज निलाम व्यवस्था सुधार हेतु सब्जी मंडी व्यापारी एसोसिएशन ने दिया कलेक्टर ने नाम ज्ञापन 

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
          धार - बदनावर सब्जी मंडी व्यापारी एसोसिएशन द्वारा धार कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर विजय राय को दिया गया जिसमे कहा गया की  01/06/2019 से  मुख्यमंत्री प्याज प्रोत्साहन योजना (भावान्तर योजना) प्रारंभ हुई इसके पहले से हमारी मंडी मे आने वाली सभी सब्जीया आड़तीयो द्वारा निलाम की जाती आ रही है। परन्तु इस योजना के लागू होने के बाद मंडी प्रशासन बदनावर द्वारा शासकीय निलाम व्यवस्था लागू करने के लिये कहा जा रहा है। इन्दौर देवी अहिल्या बाई होल्कर फल एवं सब्जी मंडी मे इस आदेश के विपरीत मंडी मे आने वाली प्याज आड़तीयों द्वारा बेची जा रही है। उसके बाद भी हम पंजिकृत प्याज को शासन द्वारा निलाम करने में पूरा सहयोग करने के लिये पूर्ण रूप से तैयार है। केवल और केवल हम बिना पंजीयन वाले किसानों की प्याज आड़त मे बेचना चाहते है। हमारा आप से करबद्ध निवेदन है की हमारी माॅग पर विचार कर सभी के हीतो को ध्यान में रखकर अपना निर्णय दे। हम आशा करते है की आप हमारे पक्ष मे निस्पक्ष निर्णय देंगे। क्षेत्र के किसान भी आड़त व्यवस्था से सन्तुष्ट है। 

No comments:

Post a Comment