किसान हित के निर्णयों के लिए भाजपा, 4 जून को प्रधानमंत्री को धन्यवाद देगी
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दायरे में देश भर के किसानों को लिए जाने एवं 60 वर्ष की आयु से किसानों को पेंशन दिए जाने जैसे निर्णय लिए गए हैं। केंद्र सरकार के इन निर्णयों से प्रदेश भर के किसानों में प्रसन्नता है। प्रदेश के किसान इन निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद देंगे, इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि धार जिला मुख्यालय पर 4 जून को दोपहर 12:00 बजे कलेक्टर के माध्यम से धन्यवाद पत्र प्रधानमंत्री जी को भेजेगे। धार जिला भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर राज बर्फा ने कहा कि. भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ हर किसान को दिए जाने और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले किसानों को पेंशन दिए जाने का जो वादा किया था, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अपने गठन के साथ ही उसे पूरा किया है। कैबिनेट के इन निर्णयों से देश भर के किसान लाभान्वित होंगे और इन ऐतिहासिक निर्णयों को देश भर में सराहा जा रहा है। आपने बताया कि 4 जून को धन्यवाद प्रस्ताव का पत्र कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के लिए सौंपा जाएगा ।इस अवसर पर सांसद छतर सिंह दरबार सहित पार्टी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,किसान मोर्चा पदाधिकारी एवं विभिन्न मोर्चे के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे
No comments:
Post a Comment