HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday, 2 June 2019

तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला जेल में संवाद एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला जेल में संवाद एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

संजय शर्मा संपादक 
हैलो -धार पत्रिका 
            धार - तम्बाकू निषेध दिवस पर भोज शोध संस्थान द्वारा जिला जेल धार में संवाद कार्यशाला एवं चित्र प्रर्दशनी का आयोजन किया गया । संवाद कार्यशाला में मुख्य अतिथि उपभोक्ता फोरम सदस्य व भोज शोध संस्थान निदेशक श्री डॉ दीपेंद्र शर्मा अध्यक्षता जिला जेल अधीक्षक श्री सतीश उपाध्याय , विशेष अतिथि पर्यावरण प्रेमी डॉ  अमृत पाटीदार अतिथि हमारा प्रयास सेवा संस्थान अध्यक्ष संजय शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती लेखा शर्मा सहायक अधीक्षक प्रदीप डामोर मंचासीन थे।
                     सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र की पूजा व दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।स्वागत भाषण में जेल अधीक्षक श्री उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर जैसी भयानक बीमारी होती है।
             मुख्य अतिथि डॉ दीपेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज के युग में विश्व के हर नागरिक को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे जानकारी होना चाहिए। सरकार द्वारा सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान करना दण्डनीय अपराध माना है। शर्मा ने कहा कि हमने कई स्कूल कार्यालय तम्बाकू मुक्त कर दिया है, आज सभी बंदी संकल्प लें कि जेल से छूटने के बाद में ओर मेरे परिवार द्वारा किसी भी प्रकार से तम्बाकू का सेवन नही करूँगा।
           पर्यावरण प्रेमी डॉ अमृत पाटीदार ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से पर्यावरण को भी नुकसान पंहुचता है ज्यादा तर अपराध नशे के कारण होते हैं । धूम्रपान से हमारे आस- पास के व्यक्तियों को भी नुकसान पंहुचता है, हमे नशे से बचना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा विधिक सेवा जागरूकता की जानकारी भी दी गई ।
           इस अवसर पर संस्था सदस्य पराग भोंसले , जेल आई टी आई शिक्षक सहित जेल बंदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जेल शिक्षक अंतोन मर्शलमाल ने किया।आभार प्रदीप डामोर ने माना।

No comments:

Post a Comment