भारतीय जनता पार्टी धार नगर द्वारा निकाली विजय संकल्प रैली
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- भारतीय जनता पार्टी धार नगर द्वारा मोदीजी के सम्मान में राष्ट्रभक्त मैदान में "विजय संकल्प रैली" निकाली गई नगर भाजपा कार्यालय से विधायक नीना वर्मा व पूर्व केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई l
इस अवसर पर गुजरात सरकार के सामाजिक न्याय विभाग कैबिनेट मंत्री ईश्वर भाई परमार , गुजरात विधायक मोहन डीडोढिया, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. शरद विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता प्रकाश जैन, नगर अध्यक्ष अनिल जैन, बाबा, युवा नेता विश्वास पांडे , आशीष गोयल भी विशेष रुप से उपस्थित थे।
विजय संकल्प रैली बख्तावर मार्ग से प्रारंभ होकर हटवाड़ा, पिपली बाजार,आनंद चौपाटी,धान मंडी चौराहा, सेनापति मार्ग, पट्ठा चौपाटी,नालछा दरवाजा,पौ चौपाटी, राजवाड़ा, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए पुनः आनंद चौपाटी पर संपन्न हुई।
जहां विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने राष्ट्र के विकास के लिए 19 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोन वानिया, नेता प्रतिपक्ष अजय फकीरा, भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी रितेश अग्निहोत्री , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल, महामंत्री द्वय गोल्डी चौहान,बादल मालवीय, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रीमा राठौर , सोनु ठाकुर , अनीता जोशी व महामंत्री श्रीमती निशा शर्मा, अजजा मोर्चा नगर अध्यक्ष कुंदन भूरिया, पार्षद विपिन राठौर, राजेश सिसोदिया, कमल दुबे, आकाश सोनी, पार्षद व अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment