गाँव की बेटी श्रुति वैष्णव ने लहराया नवोदय विद्यालय में परचम,विद्यालय में रही प्रथम
हैलो धार
पवन वैष्णव
नागदा (धार) - मैं जाऊं चांद मंगल पर, है मुझमेंं हौसलें के पर...
हर राह पर अपनों का साथ हो अगर...
तो बेटियां भी नहीं हैं बेटों से कम...
जी हाँ कुछ ऐसा ही साबित किया है जवाहर नवोदय विद्यालय मुलथान में अध्ययनरत् गांव की बेटी श्रुति वैष्णव ने जिन्होंने कक्षा11 वीं में 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता को गौरवान्वित कर अपना परचम लहराया। शैशवकाल से ही कुशाग्र बुद्धि की धनी श्रुति ने बताया कि मेरी पढ़ाई के लिए मेरे माता-पिता मुझे निरंतर प्रोत्साहित करतें हैं। उनके श्रीमुख पर सदा यही शब्द रहते कि बेटी खूब पढ़-लिखकर कुल का नाम रोशन कर, यह आशीर्वाद ही मेरी पढ़ाई मेंं संजीवनी का कार्य करता है, जिसका परिणाम आपके सामने हैं। बख्तपूरा निवासी श्रुति के पिता महेश वैष्णव कहते कि बेटी गंगाजल है, बेटी श्री फल हैं, बेटी है तो कल हैं, बेटी से ही जीवन सफल है । समभाव की भावना ही समाज में बेटियों को आगे बढने के लिए प्रेरित करती है बस इन्हीं को आत्मसात कर हम अपनी बेटी को पढने-लिखने आगे बढने के लिए प्रोत्साहित कर रहें है ।
No comments:
Post a Comment