HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 8 April 2019

विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी द्वारा जिला जेल धार का निरीक्षण किया गया

विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी द्वारा जिला जेल धार का निरीक्षण किया गया

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
         धार - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री राजाराम बड़ोदिया द्वारा जिला जेल धार में बंदियों को कानूनी सहायता संबंधित निरीक्षण किया गया ।
             अपर सत्र न्यायाधीश ने जेल की सभी बैरक में कैदियों व विशेष कर महिलाओं बंदियों से मुलाक़ात की जिसमे कई बंदियों ने अपनी समस्या बताई जिसमे मुख्य रूप से शासकीय वकील करना जमानत एवं अपनी निजी समस्याओं से न्यायाधीश को अवगत करवाया, न्यायाधीश द्वारा सभी बन्दियों की समस्या जानने के बाद विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से क्या मदद मिल सकती है इस संबंधित आश्वासन देकर शिघ्र निराकरण के लिए आदेश जारी करेंगे । 
           अंत में  पैरालीगल वालेंटियर्स श्रीमती लेखा शर्मा को जेल में विधिक सेवा का विशेष सहयोग करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
               इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री सतीश उपाध्याय, जेलर यशवंत मांझी , पैरालीगल वालेंटियर्स संजय शर्मा , सामाजिक कार्यकर्ता विकास शर्मा  उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment