जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने टाण्डा भगोरिया हाट में ग्रामीणों को मतदान के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आव्हान
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह ने धार जिले के टाण्डा में आयोजित भगोरिया हाट में आदिवासी संस्कृति का अवलोकन किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए 19 मई 2019 को होने वाले मतदान में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आव्हान किया। श्री सिंह ने भगोरिया हाट में उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए गॉंव के अन्य लोगों को भी मत देने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह तथा वन मण्डलाधिकारी सागर सपत्नीक इस भगोरिया हाट में पहुँचकर आदिवासी संस्कृति का अवलोकन किया।
इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कुक्षी बी.एस. कलेश सहित अन्य अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment