HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 15 February 2019

भारत ने पाक से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीना सुरक्षा बलों को कार्रवाई की खुली छूट मिली

भारत ने पाक से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीना  सुरक्षा बलों को कार्रवाई की खुली छूट मिली

मोदी की मध्यप्रदेश के इटारसी और धार में होने वाली रैलियां रद्द की गईं
सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक हुई
बैठक के बाद जेटली ने कहा- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाक को अलग-थलग किया जाएगा
अब तक 37 शहीदों की शिनाख्त हुई, धमाका इतना ताकतवर था कि बाकी शवों को पहचानना मुश्किल

          नई दिल्ली-  पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी समिति की (सीसीएस) शुक्रवार सुबह अहम बैठक हुई। इसमें पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा वापस लेने का फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश और आतंकी बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी। सुरक्षा बलों को पूरी स्वतंत्रता दे दी गई है। वित्त मंत्री का पदभार दोबारा संभाल चुके अरुण जेटली ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि जो भी इस हमले में शामिल हैं, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
 कैबिनेट समिति की बैठक में फैसला- पाक को अलग-थलग किया जाएगा
    अरुण जेटली ने कहा, "पुलवामा में कल जो हमला हुआ उसमें जवानों की शहादत पर कैबिनेट कमेटी ने दो मिनट का मौन रखा। सीआरपीएफ जल्द ही शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उनके परिवारों तक पहुंचाएगी। कुछ चीजें हैं जिनपर सीसीएस में चर्चा हुई। हम आपको उसकी जानकारी नहीं दे सकते। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करेंगे। 
          इस आतंकी हमले में जिनका हाथ है, जल्द ही सबूतों के बल पर उनके किरदार को दुनिया के सामने लाएंगे। 
कश्मीर की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल सभी कदम उठा रहे है। जो भी इस घृणित हमले में शामिल हैं, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। 
          राजनाथ सिंह आज श्रीनगर जा रहे हैं। उनके लौटने के बाद हम ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएंगे ताकि मामले पर चर्चा की जा सके। 
1986 में भारत ने यूएन में एक प्रस्ताव भेजा था जो पारित नहीं हुआ,क्योंकि उसमें आतंकवाद की परिभाषा साफ नहीं है। हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रस्ताव पारित कराने की कोशिश करेंगे।
 अपडेट्स
 पुलवामा हमले के मद्देनजर कश्मीर में आज सुरक्षा बलों के काफिले का मूवमेंट रोका गया है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह कुछ देर में कश्मीर पहुंचेंगे। वह आलाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।
        सीआरपीएफ ने कहा कि हमले के जिम्मेदार लोगों को माफ नहीं किया जाएगा। हम शहीदों को नमन करते हैं। इस मुश्किल समय घड़ी में हम शहीदों के परिवारों के साथ हैं।
    शहीदों के पार्थिव शरीरों को बडगाम स्थित सीआरपीएफ कैंप में श्रद्धांजलि दी गई। उन्हें परिवारों को भेजा जाएगा। 
       40 शहीदों में से 37 की पहचान हो चुकी है। 3 शवों के ज्यादा क्षत-विक्षत होने से अभी पहचान नहीं हो पाई।
राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा हमला देश की आत्मा पर हमला है। जिन्होंने हमला किया, उन्हें यह नहीं लगना चाहिए कि वे इस देश को जरा भी चोट पहुंचा सकते हैं। 
मनमोहन सिंह ने कहा आतंकवाद अभिशाप है, इससे कभी समझौता नहीं किया जाएगा। 
     

No comments:

Post a Comment