HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday, 13 February 2019

जिला स्तरीय मीडिया माॅनिटरिंग एवं मीडिया समिति का गठन

जिला स्तरीय मीडिया माॅनिटरिंग एवं मीडिया समिति का गठन

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
        धार- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक सिंह ने आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 के तहत चुनाव से संबंधित प्राकशित होने वाली विज्ञाप इत्यादि का सर्टिफिकेशन करने एवं प्राकाशित समाचार पत्रों, विज्ञापनो की मानीटरिंग करने के लिए जिला स्तर पर मीडिया मानीटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन समिति का गठन किया है। 
                  इस समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक सिंह अध्यक्ष रहेगे। इस समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर (विकास)  आर के चौधरी, अपर कलेक्टर दिलीप कापसे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस एल सिंगाडे, अनुविभागीय दंडाधिकारी धार  विरेन्द्र काटारे, अनुविभागीय दंडाधिकारी बदनावर  प्रतापसिंह चौहान, अनुविभागीय दंडाधिकारी मनावर  बी एस सोलंकी, अनुविभागीय दंडाधिकारी सरदारपुर एस एन दर्रो, प्रबंधक लोक सेवा   केंद्र  कपिल राणे, सहायक संचालक जनसम्पर्क  बी एस रावत, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी  एस एल कन्नौज तथा पत्रकार दूरदर्शन/आकाशवाणी श्री सुनील सचान को सदस्य बनाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। 

No comments:

Post a Comment