HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday, 14 February 2019

पीले चावल देकर माननीय नरेंद्र मोदी किजनसभा में पधारने का आव्हान किया

पीले चावल देकर  माननीय नरेंद्र मोदी किजनसभा में पधारने का आव्हान किया

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
          धार. भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के धार आगमन से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्रमांक 12 में घर घर जनसंपर्क करते हुए पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र देकर मोदी जी के जनसभा में पधारने का आह्वान किया. क्षेत्रीय पार्षद विपिन राठौर ने बताया कि हमने वार्ड में निवासरत माताएं-बहनों से परिवार संपर्क आग्रह किया है हमारा सौभाग्य है कि देश के गौरव और यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी का धार आगमन हो रहा है जिन्हें प्रत्यक्ष देखने और सुनने का हमें अवसर मिला है 
    संपर्क के दौरान वार्ड अध्यक्ष योगेश देवड़ा, राजेंद्र राठौर, सूरज जैन, जावेद पठान, निलेश पिपलोदिया आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे l उक्त जानकारी भाजपा संभागीय मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने दी l

No comments:

Post a Comment