HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 21 February 2019

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पहली बार भारत में बने तेजस फाइटर जेट में भरी उड़ान

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पहली बार भारत में बने तेजस फाइटर जेट में भरी उड़ान

तेजस को बुधवार को ही वायुसेना में शामिल होने की क्लियरेंस दी गई
पोकरण में वायुसेना के वायुशक्ति युद्धाभ्यास में भी हिस्सा लिया था
संजय शर्मा 
हैलो - धार पत्रिका 
          बेंगलुरू. आर्मी चीफ बिपिन रावत ने देश में बने फाइटर जेट तेजस में पहली बार उड़ान भरी है। एयरो इंडिया शो-2019 के मौके पर इस दो सीटर विमान में उन्होंने पायलट के पीछे की सीट थामी। एक दिन पहले भी तेजस ने शो में अलग-अलग तरह के करतब दिखाकर अटलजी को श्रद्धांजलि दी थी। भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. पीएस राघवन भी बाद में इस एयरक्राफ्ट में उड़ान भरेंगे।
एयरफोर्स में शामिल हुआ तेजस
           तेजस को बुधवार सुबह सैन्य उड्डयन नियामक सेमिलाक की तरफ से फाइनल ऑपरेशन क्लियरेंस (एफओसी) दी गई। इसके बाद अब तेजस हथियारबंद फाइटर जेट के तौर पर एयरफोर्स से जुड़ जाएगा। सेमिलाक के चीफ एग्जीक्यूटिव पी जयपाल ने इसका सर्टिफिकेट और सेवा के लिए भेजे जाने के दस्तावेज एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ को दिए। 
 पुलवामा हमले के बाद एयर ड्रिल में शामिल हुआ था तेजस
          इस मौके पर धनोआ ने कहा कि यह एयरफोर्स के लिए एक अहम पड़ाव है। यह एयरक्राफ्ट पहले ही अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन कर चुका है। 16 फरवरी को राजस्थान के पोकरण में एयरफोर्स की ‘वायुशक्ति’ ड्रिल में तेजस ने हवा से जमीन और हवा से हवा में मार करने की क्षमता दिखाई थी। 

No comments:

Post a Comment