सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमी ऋण सहायता एवं आउटरीच अभियान
55 हितग्राहियों को 5.35 करोड़ रूपये के ऋण वितरित
संजय शर्मा
हैलो - धार पत्रिका
धार - 21 फरवरी सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधयमी ऋण सहायता एवं आउटरीच अभियान मे भारत सरकार द्वारा चयनित देश के 110 जिलो मे धार जिले को भी चयनित किया गया है। इसी तारतम्य मे गुरूवार को यहाॅं होटल देव रेसिडेंसी मे भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमी ऋण मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर दीपक सिंह ने उत्पादन एवं स्वरोजगार की महत्ता पर प्रकाश डाला। श्री सिंह ने अपने निजी अनुभवो एवं भारतीय इतिहास मे वर्णित तथ्यो द्वारा बहुत ही रोचक तरीके से स्वरोजगार के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बताया कि कैसे जनसामान्य तकनीकी दक्षता प्राप्त कर तथा ऋण का सही उपयोग कर स्वरोजगार द्वारा अपने एवं राष्ट्र की प्रगति मे योगदान दे सकता है।
महाप्रबंधक श्री अश्विनी शुक्ला ने बैंक की विभिन्न योजनाओ एवं तकनीकी उत्पादों के बारे मे अवगत कराया और बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की मोबाइल एप्प ल्व्छव् भारत ही नहीं अपितु विश्व की एकमात्र एप्प है जो की ग्राहकों को घर बैठे विभिन्न बैंकिंग सेवाओ खासकर गृह ऋण, कार ऋण एवं व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध करवाता है। उन्होने भारतीय स्टेट बैंक की सी.एल.पी वेब पोर्टल के बारे मे बताया जिससे उद्यमी मात्र 59 मिनिट मे ऋण प्राप्त कर सकता है।
कार्यक्रम मे कलेक्टर सिंह एवं भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक श्री शुक्ला के कर कमलों द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की धार जिले की 11 शाखाओ से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनायो के अंतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस आयोजन मे कुल 55 हितग्राहियों को 5.35 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किए गए।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक स्थानीय प्रधान कार्यालय भोपाल के सहायक महाप्रबंधक (एस.एम.ई) दिलीप कोल, प्रशासनिक कार्यालय इंदौर के उप महाप्रबंधक पी.के. बालाजी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment