HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 8 February 2019

उपजेल बदनावर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

उपजेल बदनावर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया 

 संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रीका 
       बदनावर:-  उपजेल बदनावर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद मूसा खान, अतिरिक्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति रश्मिना चतुर्वेदी मेडम, प्रथम श्रेणी न्यायाधीश  सचिन कुमार जाधव, मानव अधिकार कार्यकर्ता जयेश राजपुरोहित, अभिभाषक दिनेश भदौरिया उपस्थित थे । शिविर में जेल में निरूध्द कैदियों को विधिक सहायता के बारे में बताया गया एवं जिन बंदियों के वकील नही थें उन्हे विधिक सहायता के अन्तर्गत वकील उपलब्ध करवाये गये । शिविर में उपस्थित न्यायाधीश महोदय द्वारा कैदियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली साथ ही जैल में नियमित योग एवं खेलकूद के बारे मेें पूछताछ की साथ ही सभी बंदियों के पास औढ़ने हेतु कम्बल आदि उपलब्ध है या नहीं यह जानकारी ली । सभी बंदियो को साफ-सफाई से रहने के बारे में बताया गया । इन दिनों जैल से कैदियों की पैशी विडियोंकान्फे्रंस के माध्यम से की जा रही है उसमें आ रही व्यवहारिक परेशानियों को दूर करने के लिये तकनिशियन को निर्देश दिये गये । मानव अधिकार कार्यकर्ता जयेश राजपुरोहित द्वारा कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों से मुलाकात के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या एवं भोजन की गुणवत्ता आदि के बारे में जानकारी ली गई । शिविर में उपजेलर कमल पलासिया, नायब नाजीर अजीतसिंह चौहान, कृपाल सिंह चैहान, जैल प्रहरी स्टाफ सभी कैदी उपस्थित थे । 


No comments:

Post a Comment