जनपद सदस्य लियाकत पटेल ने किसान ऋण माफी के फार्म भरवाए
संजय शर्मा
हैलो -धार
धार - जनपद पंचायत धार के जनपद सदस्य लियाकत पटेल ने अपने जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम सांभर में किसानों की 2 लाख ऋण माफी के फार्म भरवाए इस अवसर पर जनपद पंचायत धार के सीईओ एम एल काग एवं कृषि विस्तार अधिकारी सत्यार्थी ने ऋण माफी के नियम को विस्तार से बताया साथ ही बताया कि जिन किसानों के लोन केसीसी के अलावा सोसाइटी से है इस योजना का लाभ आधार कार्ड के आधार पर एक बैंक से ही मिलेगा
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उपसरपंच हारून पटेल मुजफ्फर पटेल साकिर हुसैन बद्री चैकीदार मांगीलाल भीलवाड़ा सुल्तान कामदार अनवर कामदार गुलाम हुसैन सहित अन्य किसान जन उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment