HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 21 January 2019

राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत रथ का शुभारंभ कलेक्टर दीपक सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत रथ का शुभारंभ कलेक्टर दीपक सिंह ने  हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

राष्ट्रीय बालिका सप्ताह 21 से 26 जनवरी तक--
संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
           धार- राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अवसर पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत् जनजागरूता बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक माहौल तैयार करने, बेटी शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए इस वर्ष बालिका सप्ताह 21 से 26 जनवरी तक आयोजन ‘‘सशक्त बालिका बेहतर कल’’ थीम पर किया जा रहा है। 
           सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों को आरंभ कलेक्टर  दीपक सिंह ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का संदेश के साथ गॉव-गॉव में घुमने वाले रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह प्रचार रथ धार, नालछा, तिरला, पीथमपुर क्षेत्र में एलईडी डिस्प्ले वाल वाहन के रूप में जिसमें ग्राम की आंगनवाड़ी केन्द्रो, चौपालो, शहरों में मोहल्लों व चौराहो पर बालिकाओं/महिलाओं के अधिकारों से संबंधी तथा उनके हितों के संबंध में लागू कानूनों की जानकारी व बेटी बचाओं के गीत आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावेगा।
     इसी के साथ विभाग के द्वारा बालिका विद्यालय एवं छात्रावास में बालिका/महिलाओं से संबंधित विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जावेगा। रथ के शुभारंभ अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विश्नोई, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री भारती डांगी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री विक्रांत दामले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment