HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 4 December 2018

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह की अध्यक्षता में स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह की अध्यक्षता में स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई

11 दिसम्बर मतगणना के दिन कवरेज़ हेतु  मीडियाकर्मी को  नवीन पास जारी होंगे 

         संजय शर्मा 
       हैलो -धार पत्रिका
           धार- 4 दिसम्बर 2018 स्टेडिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को यहाॅं जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को पोलिटेक्निक काॅलेज धार में प्रातः 8 बजे से आरंभ होगी। इसके लिए जिले की सातों विधानसभा हेतु मतगणना कक्ष स्थापित किए गए है। सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कक्ष क्रमांक 203, गंधवानी के लिए कक्ष क्रमांक 209, कुक्षी के लिए कक्ष क्रमांक 210, मनावर के लिए कक्ष क्रमांक 212, धरमपुरी के लिए कक्ष क्रमांक 213, धार के लिए कक्ष क्रमांक 214 अैार बदनावर विधानसभा क्षेत्र के लिए कक्ष क्रमांक 215 में मतगणना होगी।
         जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक मतगणना हाॅल में ई.व्ही.एम. से गणना के लिए 14 टेबल लगाई जाऐंगी। प्रत्येक 7 मतगणना टेबल पर 1 एआरओ नियुक्त किया गया है। इस प्रकार 14 टेबल पर दो एआरओ होंगे। आरओ टेबल पर डाक मतपत्र की गणना की जावेगी। धार, धरमपुरी, कुक्षी एवं मनावर विधानसभा के डाक मतपत्रों की गणना 2 गणना टेबल पर एवं सरदारपुर, गंधवानी तथा बदनावर के डाक मतपत्रों की गणना एक टेबल पर की जावेगी। प्रत्येक टेबल पर एक एआरओ के साथ डाक मतपत्र गणना दल रहेंगा। 
           श्री सिंह ने बताया कि मतगणना हाॅल में मतगणना दल, माईक्रों आब्जर्वर, रिटर्निंग आॅफिसर, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अभ्यर्थी एवं गणन अभिकर्ताओं के लिए पृथक-पृथक प्रवेष मार्ग नियत किए गए है। अभ्यर्थी अथवा गणन अभिकर्ता को पृथक जाली के बाहर बैठने की व्यवस्था दी जावेगी। मतगणना हाॅंल में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो प्रेक्षक, आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन में तैनात षासकीय सेवक, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता गणन अभिकर्ता सभी पास धारक को प्रवेष की अनुमति रहेंगी। श्री सिंह ने इस बैठक में मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों की सम्पूर्ण जानकारी दी।
           श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक चक्र की गणना पष्चात आरओ एवं प्रेक्षक के हस्ताक्षर के बाद चक्र की घोषणा होगी। प्रत्येक गणना कक्ष में डिस्प्ले बोर्ड पर चक्रवार अभ्यर्थीवार प्राप्त मतों का ब्यौरा दिखा जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के जिला संवाददाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रवेष पत्र के साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रवेष-पत्रधारक को ही प्रवेष दिया जावेगा। प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के तहसील स्तरीय संवाददाताओं को मतगणना स्थल पर प्रवेष नही दिया जावेगा। श्री सिंह ने बताया कि मीडियाकर्मियों को मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। जो जिला स्तरीय मीडियाकर्मी- मीडिया कक्ष तक मोबाईल ले जाना चाहते है, वे अनुबंध पत्र तैयार कर सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय धार को 5 दिसम्बर 2018 को सायं 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकेंगे। 
          इस बैठक में पुलिस अधीक्षक  बीरेन्द्र कुमार सिंह, वन मण्डलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं रिटर्निंग आॅफिसर गंधवानी  आर.के. चौधरी, अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग आॅफिसर धरमपुरी  दिलीप कापसे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग आॅफिसर कुक्षी  अंषुल गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग आॅफिसर धार  वीरेन्द्र कटारे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग आॅफिसर मनावर  बी.एस. सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग आॅफिसर सरदारपुर  सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग आॅफिसर बदनावर  प्रतापसिंह चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  शंकरलाल सिंगाड़े, डिप्टी कलेक्टर  विजय राय, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, अभ्यर्थी, पत्रकारगण तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment