धार विधानसभा चुनाव प्रत्याशी जो भी 90 हज़ार मत से अधिक मत प्राप्त करेगा वह धार विधायक बनेगा ?
इस चुनाव में दोनों ही प्रमुख पार्टियों को भितरघातियों का डर मन ही मन में सता रहा है
संजय शर्मा (संपादक )
हैलो -धार पत्रिका
98934 -75407
धार - 28 नवम्बर 2018 को धार विधानसभा क्षेत्र का विधायक कौन बनेगा उसका भाग्य ईवीएम मशीनों में बंद हो गया है। लेक़िन बाज़ार में चुनावी चर्चा जोरों पर है की इस बार धार विधायक कौन होगा ।
वर्ष 2018 धार विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी में सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है। लेकिन वर्ष 2013 चुनाव में उम्मीदवार वही थे लेकिन उस समय भाजपा में प्रत्याशी चयन का विरोध करते हुए पूर्व प्रचारक नवल किशोर शर्मा निर्दलीय के रूप में ,,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु राठौर ,भाजपा पूर्व नगर मंत्री सुनील सावंत सहित अन्य निर्दलीय के रूप में मैदान में थे। इन सभी ने मिलकर भाजपा के वोटो में लगभग 6000 मतों की सेंध लगाई थी जिसके बावजूद भाजपा उम्मीदवार श्रीमती नीना वर्मा 11482 वोटों से विजयी हुई थी। आज की स्थिति में भाजपा और कांग्रेस में बागी उम्मीदवार नहीं है लेकिन दोनों ही प्रमुख पार्टी को भीतरघातीयों का डर मन ही मन में सता रहा है क्यू की बागी से ज्यादा नुकसान भितरघाती करते है कई चुनाव परिणाम इसका उदहारण भी है।
राजनीतिक पंडितों की बात माने तो इस बार धार जिले में सर्वाधिक वोटों की संख्या धार में रही मशीन में 1,85,701 व शासकीय कर्मचारियों ने डाक पत्र 2650 के लगभग पड़े हैं कुल मिलाकर 1 लाख 88 हज़ार 351मतों के द्वारा धार विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रत्याशी का भाग्य का फैसला होना है। जो भी उम्मीदवार 90हज़ार से अधिक मत प्राप्त करेगा वह धार का विधायक होगा।
वर्ष 2008 विधानसभा चुनाव में धार की स्थिति
वर्ष 2008 विधानसभा चुनाव में धार में कुल 1लाख 6 हज़ार 359 मतों में से कांग्रेस बालमुकुंद सिंह गौतम को 50 हजार 510 मत प्राप्त ,भाजपा से श्रीमती नीना वर्मा को 50 हजार 509 मत ,जनशक्ति पार्टी के ईस्वर वैष्णव को 628 मत,बसपा के जीजी साकेत को 996 मत , शिवसेना से अशोक मराठा को 197 ,अन्य निर्दलीय को लगभग 3000 मत प्राप्त हुए थे , कांगेस उम्मीदवार बालमुकुंद सिंह गौतम न्यायालय फैसले के बाद मात्र एक मत से विजय हुए थे।
वर्ष 2013 विधानसभा चुनाव में धार की स्थिति
वर्ष 2013 विधानसभा चुनाव में धार में कुल मत 1 लाख 72 हजार 836 डाले गए थे, जिसमें भाजपा श्रीमती नीना वर्मा को 84078 मत प्राप्त,कांग्रेस के बालमुकुंद सिंह गौतम को 73414 मत प्राप्त , आरएसएस पूर्व प्रचारक नवल किशोर शर्मा निर्दलीय के रूप में 1960 मत ,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु राठौर 1961 मत बसपा पार्टी से चौहान 1752 मत ,भाजपा नेता सुनील सावंत 1730 मत प्राप्त नोटा को 1295 सहित अन्य को 3610 के लगभग वोट मिले थे। भाजपा की श्रीमती नीना वर्मा को 11482 वोटों से विजयी घोषित हुई थी ।
इस बार धार विधानसभा क्षेत्र चुनाव में नोटा सहित कुल तेरह उम्मीदवार मैदान में है लेक़िन मुख्य रूप से भाजपा श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ,कांग्रेस से श्रीमती प्रभा बालमुकुंदसिंह गौतम व अन्य पार्टी एंव नोटा निर्दलीय सहित 11 उम्मीदवार मैदान में थे।
अब 11 दिसंबर को देखना है कि अन्य पार्टिया व निर्दलीय प्रत्याशी अपने चुनावी प्रदर्शन में कितने खरे उतरते हैं की सिर्फ़ हंगामा भर रहता है।लेकिन यह बात तो तय है की जीत के लिए किसी भी उम्मीदवार को लगभग 90 हजार मतों से ज्यादा मत लाना होगा वही विजयी घोषित होगा।
नोट - इन सभी मत प्राप्त आंकड़े का दावा हैलो धार संपादक नहीं करते है यह सभी पूर्व समाचार पत्रों से लिए है।
No comments:
Post a Comment