ग्राम सादलपुर में फिटनेस क्लब की स्थापना की गई
संजय शर्मा संपादक
हैलो -धार पत्रिका
धार /सादलपुर - महू नीमच रोड पर ग्राम सादलपुर में क्षेत्र के युवाओं के शारीरिक विकास के लिए पटेल फिटनेस क्लब की स्थापना की गई क्लब संयोजक पप्पू पटेल ने बताया कि सादलपुर क्षेत्र में लंबे समय से युवाओं की व्यायाम के लिए एक कमी देखी जा रही थी जो आज पूरी हुई है हम एक ही छत के नीचे आधुनिक मशीनों से व्यायाम की सुविधा हमेशा देते रहेंगे इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राधेश्याम निगम एवं धार जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष हेमंत छेत्री जनपद सदस्य लियाकत पटेल के आतिथ्य में उक्त क्लब का भव्य शुभारंभ किया गया इस अवसर पर अतिथियो ने क्लब संचालक को हार्दिक बधाइयां दी एवं आज के युग में स्वस्थ शरीर के एवं व्यायाम के महत्व को विस्तार से बताया इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक युवा गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे उक्त जानकारी लव संयोजक पप्पू पटेल ने दी
No comments:
Post a Comment