न्याय प्राप्ति के लिए समाज में समानता का वातावरण निर्मित होना चाहिए- न्यायाधीश अतुल खण्डेलवाल
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार द्वारा माननीय श्रीमती सरिता सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार के मार्ग-दर्शन में ग्राम पंचायत सलकनपुर एवं ग्राम पंचायत दिलावरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण, के सचिव अतुल खण्डेलवाल ने अपने उद्बोधन में विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देष्य समाज के कानूनी रूप से अज्ञान एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को विधिक सलाह एवं विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाकर न्याय के उद्देष्यों की पूर्ति के लिए समाज में समानता का वातावरण निर्मित कर संविधान की मूल भावना की पूर्ण करना है।
श्री खण्डेलवाल ने विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विधिक येाजनाओं तथा उनसे संबंधित कानूनों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और यह भी बताया की विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से कैसे कानूनी सलाह प्राप्त की जा सकती है। कौन मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।
पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती पवित्रा चौधरी, श्रीमती शबाना पटेल एवं श्रीमती लेखा शर्मा ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया। साथ ही महिलाओं के मध्य चलाये जा रहे स्व-सहायता समूह के सफल संचालन में आने वाली बाधाओं को दूर किये जाने हेतु सरल एवं सहज उपाय बताये।
पैरालीगल वालेंटियर संजय शर्मा एवं लखन जाट ने उपस्थित लोगों को अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना और दिन-प्रति-दिन की आने वाली कानूनी समस्याॅओं को दूर करने हेतु सरल उपाय बताये।
शिविर में पैरालीगल वाॅलेंटियर्स, ग्राम पंचायत सलकनपुर के सरपंच बालाराम चंदाना, सचिव सूरज भूरिया,सेक्टर प्रभारी श्रीमती राखी देवड़ा ग्रामीणजन उपस्थित थे। ग्रामीणों द्वारा प्राधिकरण के समक्ष रखी गई समस्याओं के निराकरण हेतु श्री खण्डेलवाल ने संबंधित पैरालीगल वालेटियर को समस्याॅओं के निराकरण में उन्हें सहयोग करने हेतु उन्हें निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment