विजय जुलूस तभी निकलेगा जब आपकी भावना का सम्मान होगा-विधायक दत्तीगांव
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो -धार पत्रिका
बदनावर- वंशवाद की राजनीति ने मेरा हक छीन लिया। मैं भी अगर किसी पूर्व मुख्यमंत्री या बडे नेता का बेटा या रिश्तेदार होता तो आज मैं भी मंत्री बन जाता। क्षेत्र की जनता को उम्मीद थी कि मैं इस बार मंत्री बनुगा। किंतु मेरे साथ पक्षपात किया गया। मुझे मंत्री बनने का शौक नही है। किंतु यह मेरा हक था। जिसे मुझे नही दिया गया।
यह बात कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने बदनावर मे आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओे की आभार बैठक मे कही। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे अपार प्यार देकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया है। में उनकी उम्मीदो पर खरा उतरूंगा। विधायकी का मुझे शोक नही है। मेंरा मकसद समाजसेवा करना है। इसके लिए मुझे किसी पद की आवश्यकता नही है। अगर मेरे साथ अन्याय हुआ है, तो मैं सहन नही करूंगा। मैं इसका जवाब दुंगा।
उन्होने कहा कि मेरे उपर जिस नेता ने एहसान किया था। वह एहसान में स्वयं ही उतारूंगा। मैं जाकर इस्तीफा दूंगा। किसी भी कार्यकर्ता को अपना इस्तीफा देने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि मेैं किसी का एहसान अपने उपर नही रखता। चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही है तो लोकसभा चुनाव के साथ साथ फिर से हो जाए विधायक का भी चुनाव। हम जितकर दिखाएंगे। बडे नेता चाहे मेरे साथ नही हो, पर जनता मेरे साथ है। वंशवाद, जातीवाद ही क्या हावी रहेगा हम पर। जबकि पूरा समाज हमारे साथ है। जनादेश जनाकांक्षा व मतदाताओ का सम्मान होना चाहिए। विजयी जुलूस भी तभी निकलेगा जब आपकी भावनाओे का सम्मान होगा।
बैठक मे विधानसभा क्षेत्र के गांवो से आए कार्यकर्ता बडी संख्या मे मौजूद थे। कार्यकर्ताओ ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बदनावर क्षेत्र के साथ भारी पक्षपात किया है। इस मौके पर उन्होंने पार्टी को इसका अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी। बैठक के पूर्व दत्तीगांव बडी चैपाटी स्थित श्री चेतन्यवीर हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां दर्शन किए। बाद मे बैठक स्थल पहुंचे। दत्तीगांव के विधायक बनने पर कार्यकर्ताओ ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्य्रक्रम का संचालन मनोज सोलंकी ने किया। आभार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमलसिंह पटेल ने माना। बैठक बडी संख्या मे पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment