माण्डव उत्सव केचौथे दिन कलाकारो ने संदुर प्रस्तुति दी
संजय शर्मा
हैलो -धार
धार- 28 दिसम्बर, 2018 कलेक्टर दीपक सिंह ने माण्डव उत्सव के चौथे दिन माॅ सरस्वती का पूजन कर विधिवत माण्डव उत्सव का शुभारंभ किया और कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाष डाला । इसके बाद मुकेश दरबार ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
इस कार्यक्रम में बुराहनपुर के मुकेश दरबार के दल द्वारा पारम्परिक लोक नृत्य और गायन प्रस्तुत किया । इंदौर की नीता पंवार ने बंजारा लोक नृत्य की आकृषक प्रस्तुति दी। नुपर कला केन्द्र धार की छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसे दर्शको ने करतल घ्वनि से उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण नालछा द्वारा दिया गया ।
इस पर वन मंडलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सगार, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र कटारे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामप्रसाद भावरे सहित अन्य अधिकारी तथा पत्रकारगण, कलाकार,दर्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरूणा बोडा ने किया।
No comments:
Post a Comment