6 दिवसीय माण्डव उत्सव का समापन हुआ आदिवासी कलाकारों ने आकर्षक लोक नृत्य प्रस्तुत किए, अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार/मांडू - मध्यप्रदेश शासन, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग, माण्डू टूरिज्य प्रमोशन काउंसिल तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में माण्डू स्थित ‘‘मीरा की जीरात’’ स्थल पर छठवें एवं अंतिम दिन माण्डू उत्सव-2018 का समापन क्षेत्रीय विधायक पांचीलाल मेड़ा के मुख्य अतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती मालती-जयराम गावर, कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार भास्कर गाचले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुवेल, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, कविगण, पत्रकारगण व बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर कैलाश झाबा एवं आनंदीलाल भावेल ने आदिवासी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इस आकर्षक लोक नृत्य से प्रभावित होकर विधायक मेडा, कलेक्टर सिंह, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी आदिवासी लोक नृत्य में हिस्सा लिया। इस नृत्य दल में महिलाओं एवं पुरूष कलाकारों ने आदिवासी लोक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में कोटा (वीर रस) के कवि जगदीश सोलंकी, अलीगढ़ (गीतकार) के विष्णु सक्सेना, अलवर (वीर रस) के विनीत चौहान, ग्वालियर (शायर) के मदन मोहन दानिश, दिल्ली (हास्य) के सुदीप भोला, आगरा (श्रृंगार रस) के प्रो. रूचि चतुर्वेदी, मंदसौर (हास्य) के मुन्ना बैटरी तथा धार के कवि सूत्रधार श्री संदीप शर्मा ने अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत की। इन काव्य रचनाओं से श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।
इस माण्डव उत्सव के दौरान भारतवर्ष की समृद्ध शास्त्रीय एवं पारम्परिक लोक कलाओं, नृत्य, गायन, वादन एवं साहसिक रामांचक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरूण बोडा तथा प्रवीण शर्मा ने किया। अतिथियों ने कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को पारितोषिक भी वितरित किए।
No comments:
Post a Comment