धार जिले में 24 नवम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम
संजय शर्मा
हैलो- धार संपादक
धार- विधानसभा चुनाव में धार जिले के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान चुनावी सभा लेंगे
24 नवम्बर को सुबह 9 बजे ग्राम दसई सरदारपुर भाजपा प्रत्याशी संजय बघेल के पक्ष में,12 बजे गंधवानी सरदार मेड़ा के पक्ष में , 3 बजे टवलाई मनावर भाजपा की श्रीमती रंजना बघेल के समर्थन में ,4:30 पर नालछा धरमपुरी गोपाल कन्नौज भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में ,सायं 6 बजे पीथमपुर धार विधानसभा श्रीमती नीना वर्मा के लिए मुख्यमंत्री सभा लेगे।
No comments:
Post a Comment