राहुल गांधी: इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, धार, खरगोन एवं महू का कार्यक्रम घोषित
हैलो धार
भोपाल - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी 29 और 30 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। श्री गांधी 29 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे विशेष विमान से इंदौर पहुंचेंगे और वहां कुछ समय रूकने के बाद हैलीकाॅप्टर से उज्जैन जायेंगे।
राहुल गांधी उज्जैन पहुंचकर वहां पूर्वान्ह 11.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक भगवान महाकाल के दर्शन कर पूर्जा-अर्चना करेंगे।
दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक उज्जैन के दशहरा मैदान में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर उज्जैन से रवाना होकर तीन बजे झाबुआ पहुंचेंगे, जहां वे काॅलेज ग्राउंड में बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे।
इंदौर वापस आकर वहां शाम 5.45 बजे से रोड-शो करेंगे।
इंदौर में राहुल गांधी का रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर मल्हारगंज, लोहरपति, इतवारी बाजार, मालगंज, नरसिंह बाजार चैक, बांबे बाजार चैक, जवाहर मार्ग, इमली साहिब गुरूद्वारा, प्रिंस यशवंत राव रोड, राजवाड़ा चौक पहुंचेगा।
रोड-शो के बाद श्री गांधी राजवाड़ा चैक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी दूसरे दिन 30 अक्टूबर को
सुबह नौ बजे से दस बजे तक इंदौर रेडीसन में संपादकों और पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करेंगे।
दोपहर 10.45 बजे से वे व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे।
दोपहर 12.25 बजे धार में तथा अपरान्ह तीन बजे खरगोन में आमसभाओं को संबोधित करेंगे।
शाम 4.50 बजे महू पहुंचकर वहां अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू में ही नया दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।
शाम सात बजे सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
No comments:
Post a Comment