धार जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह के मार्गदर्शन में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार
धार - भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सम्पूर्ण जिले में शुक्रवार को मतदाताओं को अपने अधिकार का उपयोग करने के लिए ‘मानव श्रृंखला’’ का आयोजन किया गया। सभी विधानसभा मुख्यालयों तथा तहसील मुख्यालयों पर मानव श्रृंखला का आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय पर त्रिमूर्ति चौराहे से हटवाड़ा तक जिला मुख्यालय के हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी के छात्र-छात्रों, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अधिकारी-कर्मचारी ने एक लम्बी मानव श्रृंखला बनाई। जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने इस अवसर पर मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं से मार्ग में रूक-रूककर चर्चा की। छात्र-छात्राओं ने हाथ में तख्तीयां लेकर चल रहे थे और सारा काम छोड़कर ‘‘वोट-दो-वोट दो’’ जैसे नारों का उद्घोश कर रहे थे। लोग सड़क के दोनों ओर इस मानव श्रृंखला को देखने और सुनने के लिए उत्सुक थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने उदय रंजन क्लब में विधानसभा धार-201 मानव श्रृंखला को आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए 28 नवम्बर 2018 को होने वाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए शपथ दिलाई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी चौधरी ने जिले में स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की, ताकि मतदाताओं में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक हो सके। इस मानव श्रृंखला में जिला मुख्यालय के 10 शासकीय हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा 25 अशासकीय हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कलों के छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी आर.के. चौधरी, अपर कलेक्टर दिलीप कापसे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वीरेन्द्र कटारे, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग ब्रजेशचन्द्र पाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल वर्मा, महाप्रबंधक उद्योग सुनिल त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर विजय राय, उप संचालक पशुपालन डॉ. अशोक बरेठिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संजय तिवारी, सहायक संचालक मत्स्य पालन टी.एस. चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ. मधु सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एम.एल. काग, तहसीलदार भास्कर माचले, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्राचार्यगण सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment